फिल्मों से नहीं सीरियल से बदली किस्मत, कॉमेडी का दूसरा नाम बने गजोदर उर्फ राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनका नाम ही लिया जाए तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. उनके द्वारा की गई मिमिक्री, उनकी कॉमेडी और उनके अभिनय लाजवाब हैं.

राजू श्रीवास्तव फिल्मों, टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम कर चुके हैं. वे राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. लेकिन इस समय उनका स्वास्थ उनका साथ नहीं दे रहा है.

कुछ दिनों पहले ही राजू जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उनकी सर्जरी भी की गई लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. राजू श्रीवास्तव की हालत बेहद नाजुक है.

राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. राजू के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे जो बलई काका के नाम से मशहूर थे.

राजू को बचपन से ही मिमिक्री करने का शौक था और वे एक बेहतरीन कॉमेडियन बनना चाहते थे. अपने करियर की शुरुआत में राजू ने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल किए थे.

राजू श्रीवास्तव पहली बार साल 1988 में फिल्म ‘तेजाब’ में नजर आए थे. इसके बाद वे कई बड़ी फिल्मों जैसे मैंने प्यार किया, बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्च रुपैया, बिग ब्रदर, टॉइलेट एक प्रेम कथा में दिखे.

राजू श्रीवास्तव कॉमेडी के लिए जाने जाते थे और उन्हें कॉमेडी करने का असली मौका रियलिटी शो ने दिया. साल 2005 में वे कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में कंटेस्टेंट बने और अंत में रनर अप रहे.

इस शो से राजू श्रीवास्तव को वास्तविक कॉमेडियन के तौर पर पहचान मिली. लोग आज भी उनकी कॉमेडी को देखकर खिलखिला उठते हैं. उनका ‘गजोदर’ किरदार हमेशा लोगों के दिमाग में रहता है.

राजू श्रीवास्तव ने कॉमेडी के अलावा राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है.  2014 के लोक सभा चुनाव में सपा ने उन्हें कानपुर से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने इसे लौट दिया.

बाद में राजू श्रीवास्तव ने बीजेपी को जॉइन कर लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया. जिसके बाद राजू श्रीवास्तव ने इस अभियान के लिए गाने बनाए और एक बड़ा कैम्पेन चलाया.

राजू श्रीवास्तव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 1993 में शिखा से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं अंतरा और आयुष्मान.

राजू श्रीवास्तव वो बेहतरीन कॉमेडियन हैं जिन्हें देखकर कई लोगों ने कॉमेडी सीखी और उसमें करियर बनाया.