5000 रुपये के निवेश से Airline शुरू करने तक, देखे राकेश झुनझुनवाला का पूरा सफर

शेयर मार्केट से बेहिसाब मुनाफा कमाने वाले शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन 14 अगस्त को सुबह मुंबई में हो गया है.

राकेश झुनझुनवाला निवेशकों के आदर्श हैं तथा लोग उन्हें भारत के वारेन बफेट कहते हैं क्योंकि वे जहां भी निवेश करते हैं अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

उनके जीवन के पहले निवेश की शुरुआत मात्र 5000 रुपये से हुई थी. उस समय उन्होंने टाटा के शेयर 43 रुपये के खरीदे थे जो अगली ही साल तीन गुने दाम से भी ज्यादा पर उन्होंने बेचे.

उन्हें पहले निवेश के लिए उनके पिता ने पैसा देने से इनकार कर दिया और कहा कि तुम इसके लिए पैसे किसी उधार भी नहीं लोगे. जो भी निवेश करना है खुद कमाकर निवेश करो.

राकेश झुनझुनवाला ने CA की पढ़ाई की और पढ़ाई पूरी होने के बाद पैसे कमाकर इकट्ठे किए और मार्केट में निवेश किया और पहली ही बार में अच्छा मुनाफा कमाया.

राकेश झुनझुनवाला ने इसके बाद अगले तीन सालों में ही सेसा स्टारलिस्ट और टाइटन जैसी कंपनी में निवेश किया जिनसे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ.

आज के समय राकेश झुंझुनवाला की नेटवर्थ करीब 46 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इसमें से अधिकतर पैसे उन्होंने कंपनियों में निवेश कर रखा है.

राकेश 11 से भी ज्यादा कंपनियों में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर थे. वे एपटेक और हंगामा डिजिटल कंपनी के चेयरमैन थे.

उनके सबसे बड़े निवेश टाइटन, स्टार हेल्थ, मेट्रो ब्रांड, टाटा मोटर्स और क्रिसिल में हैं.  इनमें उनके 18 से 20 हजार करोड़ रुपये निवेश हैं.

राकेश झुनझुनवाला ने इंग्लिश विंगलिश, शमिताभ और की एंड का जैसी फिल्मों को बनाने में भी पैसा लगाया था.

राकेश झुनझुनवाला को अब बिग बुल के नाम से जाना जाता है लेकिन हर्षद मेहता के समय में वे एक बियर हुआ करते थे.

राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में एक बाद निवेश अकासा एयरलाइन में किया था. वे इसके फाउंडर और मालिक दोनों थे. हाल ही में इस एयरलाइन ने अपना कारोबार शुरू किया था.

राकेश झुंझुनवाला देश के 36वे सबसे अमीर व्यक्ति थे लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी सिम्पल थी. वे दिखावे में विश्वास नहीं करते थे. उनका पहनावा सादा था और वे स्ट्रीट फूड जैसे पावभाजी और डोसा के शौकीन थे.