सावन सोमवार को करें ये उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी

श्रावन का पावन महीना इस बार 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस बार आप शिवजी को प्रसन्न करके अपनी मनोकामना पूर्ण करवा सकते हैं.

साल 2022 में सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 12 अगस्त शुक्रवार को समाप्त होगा.

इस बार 4 सावन सोमवार आने वाले हैं. हर सोमवार को शिवजी की विशेष आराधना की जाती है. ताकि शिवजी हमारे कष्टों को हर लें.

सावन सोमवार के मौके पर आप आर्थिक तंगी को दूर करने से संबन्धित उपाय भी कर सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र में कुछ उपायों का वर्णन हैं जिनके बारे में आप यहाँ जान पाएंगे.

नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए सावन माह की शिवरात्रि पर माता पार्वती को चांदी की बिछिया या पायल अर्पित करें. ऐसा करने से धन के नए अवसर प्राप्त होते हैं.

सावन के महीने में भगवान शिव और माँ पार्वती को केसर से बनी खीर का भोग लगाएँ. इससे आपके जीवन में धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा.

आपके दाम्पत्य जीवन में यदि कोई परेशानी आ रही है तो आप सावन के महीने में अपने साथी के साथ मिलकर भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें. ऐसा करने से सभी परेशानियाँ समाप्त होंगी.

आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है इसके लिए आप सावन के हर सोमवार को भगवान शिव का अनार के रस से अभिषेक करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी.

विवाहित जोड़ों के जीवन में कोई समस्या चल रही है तो वो सावन सोमवार कर व्रत कर सकते हैं. इससे उनके जीवन की विपत्तियाँ दूर हो जाएगी.

परिवार में यदि किसी को लंबे समय से कोई दोष है या कोई रोग है तो उसके लिए आप प्रत्येक सावन सोमवार को एक बार सरसों के तेल से भगवान शिव का रुद्र अभिषेक करें.

इन सभी उपायों का वर्णन ज्योतिष में है. आप इन्हें करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं.