सावन माह में भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन

सावन का पूरा महीना हिन्दू धर्म में काफी विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस पूरे माह में भगवान शिव की पूजा की जाती है.

इसमें आने वाले प्रत्येक सोमवार को शिवजी के लिए व्रत रखा जाता है. उनकी पूजा की जाती है. इस दौरान कुछ नियमों का पालन भी करना होता है.

आप इस माह में व्रत करें या न करें लेकिन आपको कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए. इनका सेवन इस माह में अच्छा नहीं माना गया है.

इस महीने आपको पत्तेदार सब्जियाँ जैसे मैथी, पालक, पत्तागोभी जैसी सब्जियाँ नहीं खानी चाहिए.

सावन माह में ज्यादा तेल या मसालेदार भोजन नहीं करना चाहिए.

इस पूरे महीने में लहसुन और प्याज का त्याग किया जाए तो काफी अच्छा रहता है.

सावन माह में मच्छी और मांसाहार का सेवन भी नहीं करना चाहिए क्योंकि ये तामसिक भोजन होते हैं.

सावन में बैगन की सब्जी और सुपारी भी नहीं खानी चाहिए.

सावन के महीने में गुड़, खट्टी चीजे और नमकीन का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

इस पूरे महीने मूली का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

सावन के महीने में शिवजी को कच्चा दूध अर्पित करें लेकिन स्वयं कच्चे दूध का सेवन न करें.

सावन के महीने में हर तरह के नशे से दूर रहना चाहिए. इसमें तंबाकू, अल्कोहल किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए.

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार आपको इन सभी चीजों का सेवन सावन माह में नहीं करना चाहिए.