कभी सोचा है क्यों आती है उबासी?

कोई व्यक्ति उबासी लेता है तो उसे देखकर आपको भी उबासी आने लगती है. लेकिन इसके पीछे क्या कारण होता है, कभी आपने सोचा है.

जब भी कोई व्यक्ति उबासी लेता है तो लोग उसे टोकते हैं कि रात को सोये नहीं थे क्या? लेकिन इसके पीछे हमेशा यही कारण नहीं होता है.

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी की स्टडी के मुताबिक इंसान को उबासी आने का कनेक्शन उसकी नींद से नहीं बल्कि उसके दिमाग से है.

स्टडी के मुताबिक जब हमारा दिमाग गर्म हो जाता है तो उसे थोड़ा ठंडा करने के लिए उबासी आती है.

जब हम उबासी लेते हैं तो हमारा शरीर अधिक मात्रा में हवा को अंदर लेकर जाता है. जब हवा अंदर जाती है तो हमारा दिमाग ठंडा हो जाता है.

म्यूनिक यूनिवर्सिटी द्वारा की गई स्टडी में ये पाया गया की उबासी संक्रमण के फैलने के कारण अधिक फैलती है.

इसका मतलब है कि जब आप की व्यक्ति को उबासी लेते हुए देखते हैं तो आपको भी उबासी आने लगती है.

वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि जब कोई इंसान हमारे सामने जम्हाई लेता है तो उसे देखकर हमारा मिरर न्यूरॉन सिस्टम एक्टिव हो जाता है.

ये सिस्टम हमें उबासी लेने की नकल करने के लिए प्रेरित करता है. यही कारण है की जब कोई व्यक्ति हमारे सामने उबासी लेता है तो हम भी उबासी लेने लगते हैं.