आश्रम का हवलदार साधु, रियल लाइफ में है बेहद स्टाइलिश

आश्रम वेब सीरीज में आपने हवलदार साधु को तो देखा ही होगा. सब इंस्पेक्टर उजागर सिंह का सबसे वफादार साथी 'साधु' ने अपनी वफ़ादारी से सबका दिल जीता है.

हवलदार साधु पूरी वेब सीरीज में एक सिम्पल किरदार में नजर आए हैं लेकिन रियल लाइफ में वे बिलकुल अगल हैं.

आश्रम के हवलदार साधु का असली नाम विक्रम कोचर (Vikram Kochhar) है.

Vikram Kochhar वैसे तो एक थियेटर आर्टिस्ट है लेकिन वे कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में एक्टिंग से अपनी छाप छोड़ चुके हैं.

विक्रम का जन्म 27 सितंबर 1983 को गुरग्राम, हरियाणा में हुआ था. इनकी स्कूलिंग आर्मी पब्लिक स्कूल, नोएडा से हुई थी.

विक्रम ने किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग सीखी.

विक्रम कोचर सबसे पहले इमरान हाशमी की फिल्म 'घनचक्कर' में नजर आए थे.

इस फिल्म के बाद वे कई फिल्मों  में नजर आ चुके हैं. उनकी प्रमुख फिल्में केसरी, है अपना दिल तो आवारा, मनमर्जिया है.

विक्रम कोचर ने काफी सारी वेब सीरीज की है और उनके किरदार लोगों के दिमाग पर छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं.

विक्रम कोचर को आपने Sacred Games में देखा होगा. जिसमें इनहोने 'गणेश गायतोंडे' के करीबी दोस्त का किरदार निभाया है.

विक्रम का सबसे तगड़ा किरदार वेब सीरीज 'रक्तांचल' में देखने को मिला था. इसमें विक्रम ने 'सनकी पांडे' का किरदार निभाया था जिसने पूरी वेब सीरीज में तहलका मचा के रखा था.

विक्रम इसके अलावा भी काफी सारी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं जैसे : लिटिल थिंग्स, ए सिम्पल मर्डर, भ्रम, पागल घोडा, कादिर आदि हैं.

विक्रम ने आश्रम वेब सीरीज में साधु का रोल भी काफी जबरदस्त किया है. साधु के रोल की वजह से ही उजागर के रोल को जान मिली है.

हाल ही में वे 'जनहित में जारी' फिल्म में भी नजर आए हैं.

विक्रम यूं तो अलग ही किरदार में दिखते हैं लेकिन वे रियल लाइफ में थोड़े अलग है. उन्हें घूमना और किताबें पढ़ना काफी पसंद है.

विक्रम की पसंदीदा बाइक Royal Enfield है और इसका ही एक मॉडल उनके पास भी है.