Whatsapp से Digilocker Documents कैसे Download करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा.

इसके बाद इस नंबर पर Whatsapp के जरिये Namaste मैसेज लिखकर भेजना होगा.

मैसेज भेजने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपको Digilocker की Service लेनी है या फिर Covin App की. तो इसमें आपको Digilocker को चुनना है.

इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर बताना होगा.

इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड स्मार्टफोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. उसे आपको यहाँ पर वेरिफिकेशन के लिए फिल करना है.

इसके बाद आपके Digilocker के अंदर जो Document अपलोड है उनकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी.

आप उसमें से कोई नंबर चुनकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं.