सफेद रंग के ही क्यों होते हैं हवाई जहाज, जानिए कारण

हवाई जहाज को हवा में उड़ता हुआ तो आप सभी ने देखा होगा लेकिन कभी आपने सोच कि हवाई जहाज सफेद रंग का ही क्यों होता है.

हवाई जहाज सफेद रंग के अलावा भी आपने कुछ और रंग के देखे होंगे लेकिन अधिकतर प्लेन में सफेद रंग का ही प्रयोग किया जाता है. किसी और रंग का उपयोग कम ही अनुपात में किया जाता है.

हवाई जहाज के सफेद होने के पीछे जो वैज्ञानिक कारण है वो ये बताया जाता है कि सफेद रंग सूरज की किरणों से बचाता है. प्लेन हमेशा धूप में ही रहता है और सूरज की गर्मी से उसके अंदर के हिस्से में गर्मी उत्पन्न हो सकती है. सफेद रंग सूर्य की किरणों को सोखकर ठंडक देता है. इसलिए अधिकतर प्लेन का रंग सफेद होता है.

सफेद रंग का होने के कारण प्लेन में यदि किसी तरह की कोई दरार या क्रैक भी आ जाता है तो उसे आसानी से देखा जा सकता है. सफेद रंग मैनटेनेंस और टेस्टिंग के लिए काफी अच्छा होता है.

ऐसा भी माना जाता है कि सफेद रंग अन्य रंगों की तुलना में काफी हल्का होता है. हवा में उड़ने वाली किसी भी चीज के वजन का अनुपात सही होना आवश्यक है.१

हवा में उड़ते हुए यदि प्लेन से कोई पक्षी टकरा जाता है काफी डिस्टरबेन्स आ जाता है. लेकिन सफेद पेंट होने के कारण पक्षी इस रंग की चीजों पर कम हमला करते हैं.

प्लेन के सफेद होने के पीछे यह भी कारण बताया जाता है कि सफेद रंग के जहाज की रिसेल वैल्यू काफी ज्यादा होती है. ये धूप में खराब ही नहीं होता है जिस वजह इसे बार-बार पेंट करने के लिए पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है.