यदि आप बेटी के पिता हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों सुकन्या समृद्धि योजना में कई बड़े फेर-बदल किए हैं. इन बदलावों के बाद अब इस योजना में खाता खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 250 रुपए ही जमा कराने होंगे. खाता खुलवाने की राशि पहले 1000 रुपए थी.
सरकार ने बढ़ाई योजना की दर
केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आपने अपनी बेटी के नाम से निवेश किया है, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि सरकार ने योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर बढ़ाकर 8.5 फीसदी कर दी है. योजना के लिए नई ब्याज दरें एक अक्टूबर से लागू कर दी गई हैं. अब आपको 1 अक्टूबर से इसका फायदा मिलेगा.
क्या है योजना सुकन्या समृद्धि योजना
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत 4 दिसंबर, 2014 को थी. इस छोटी सरकारी बचत योजना में सुकन्या समृद्धि खाता लड़की के नाम से खोलकर आप अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
बेटी के परिवार को मिलेगी आर्थिक मजबूती
योजना के मुख्य उद्देश्य देश में बिगड़ते लिंगानुपात को संतुलित करना और बालिका जन्म को प्रोत्साहन देना है. जन्म से लेकर शादी करने तक बालिका के परिजनों को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का काम योजना के माध्यम से किया जा रहा है.
घटाई गई वार्षिक जमा राशि की सीमा
योजना के आरंभ में सरकार ने वार्षिक राशि के रूप में एक हजार रुपए तय की थी. हाल ही में आम लोगों का ध्यान रखते हुए सरकार की ओर से सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना आधार पर न्यूनतम राशि 250 तय कर दी. योजना के नये नियम 6 जुलाई 2018 से प्रभाव में हैं.
कहां खुलेगा खाता
किसी भी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में आप सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं. आम तौर पर जो भी बैंक पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं, वे सुकन्या समृद्धि योजना का खाता भी खोलते हैं.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए आपको योजना का फॉर्म, बच्ची का जन्म प्रमाण-पत्र. जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान-पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, जमाकर्ता का निवास प्रमाण-पत्र जैसे पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोल बिल लगा सकते हैं.
पैसे जमा करने के लिए आप नेट-बैंकिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. खाता खुल जाने पर जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपने खाता खुलवाया है, वहां से आपको एक पासबुक भी प्रदान की जाएगी.
जाने योजना के फायदे
सुकन्या समृद्धि योजना की घोषणा के बाद से इस पर पीएफ से अधिक ब्याज मिल रहा है. योजना में जमा की जाने वाली राशि पर आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत कटौती का लाभ मिलता है. न केवल इस पर मिलने वाले ब्याज बल्कि मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्स फ्री रहती है.
बेटी के 18 वर्ष की होने पर निकलेगा पैसा
योजना के नियम अनुसार बेटी के 18 वर्ष की होने पर आप अकाउंट से आंशिक राशि के रूप में 50 प्रतिशत पैसा निकल सकते हैं. वहीं बिटिया के 21 साल के होने पर अकाउंट मैच्योर हो जाता है. दुर्भाग्य से अगर बच्ची की मृत्यु हो जाती है, तो खाता तुरंत बंद हो जाएगा. ऐसे मामले में खाते में पड़ी रकम अभिभावक को दे दी जाती है.