Thu. Apr 25th, 2024

इन्टरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी के साथ इससे जुड़े बिजनेस और नौकरियों में भी तेजी आई है. इस फील्ड में यदि आपको अपना करियर बनाना है तो आपको Coding आनी चाहिए. अब कई लोग ये नहीं जानते हैं कि कोडिंग क्या होती है? (What is coding?) कोडिंग का मतलब क्या होता है? कोडिंग कैसे सीख सकते हैं? कोडिंग में कौन सी लैंगवेज़ सिखनी होती है? इस तरह के सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलेंगे.

कोडिंग क्या है? (What is coding?)

आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर चलाते होंगे. इन पर आपने सॉफ्टवेयर, एप या वेबसाइट को भी देखा होगा. जब आप इन्हें देखते हैं तो आपको इनमें टेक्स्ट, ग्राफिक और विडियो दिखते हैं. लेकिन वास्तव में ये ऐसी होती नहीं है. इसके पीछे कोडिंग छिपी होती है. किसी भी सॉफ्टवेयर, वेबसाइट या एप को बनाने के लिए कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके बाद उसका वास्तविक इंटरफेस आपके सामने आता है. अतः कोडिंग एक ऐसी चीज है जिसके माध्यम से सॉफ्टवेयर, एप, वेबसाइट या अन्य इन्टरनेट और कंप्यूटर टूल्स बनाए जाते हैं.

कोडिंग का मतलब क्या होता है? (Coding meaning in Hindi)

कोडिंग को सरल भाषा में समझें तो ये ऐसी भाषा होती है जो इन्सानों द्वारा लिखी जाती है और कंप्यूटर इसे समझता है. एक प्रोग्रामर उस ‘भाषा’ के माध्यम से कंप्यूटर को ये बता सकता है कि वो क्या करना चाहता है? सीधे शब्दों में कोडिंग एक प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करने की प्रक्रिया है जिसकी मदद से कंप्यूटर से जैसा चाहे वैसा काम करवा सकते हैं.

कोडिंग में कौन सी लैंगवेज़ होती हैं? (Language learn for coding)

कोडिंग शब्द कंप्यूटर से संबन्धित हैं. इसमें जिन लैंगवेज़ का इस्तेमाल किया जाता है वो भी कंप्यूटर लैंगवेज़ ही होती हैं. अभी तक कई सारी कंप्यूटर लैंगवेज़ अस्तित्व में आई हैं और उनका तेजी से उपयोग हो रहा है. अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर लैंगवेज़ पर अपनी कमांड बनानी होगी. कोडिंग में आजकल उपयोग के आधार पर लोग कंप्यूटर लैंगवेज़ सीखने लगे हैं.

– वेब डिज़ाइनिंग के लिए HTML, CSS, JAVA Script, JQUERY.
– वेब डेवलपमेंट के लिए PHP, ASP.NET, JAVA EE, DEJANGO
– डेस्कटॉप के लिए C++, JAVA SE, Python, DELPHI, Visual BASIC, .NET
– Mobile Apps के लिए SWIFT, JAVA, C+, Kotlin
– Embedded System के लिए C, C++, ASSEMBLY

कोडिंग कैसे सीखें? (How to learn coding?)

कोडिंग सीखने के लिए आजकल आपके पास कई सारे प्लेटफॉर्म हैं. आज आप फीस देकर भी कोडिंग सीख सकते हैं और फ्री में भी कोडिंग सीख सकते हैं. ये आप पर और आपकी रुचि पर निर्भर करता है कि आप किस तरह कोडिंग सीखना चाहते हैं. वैसे सामान्य तौर पर आपके पास कोडिंग सीखने के दो रास्ते हैं.

ऑनलाइन कोडिंग कैसे सीखें? (How to learn online coding?)

आप ऑनलाइन कोडिंग सीख सकते हैं. ऑनलाइन कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां पर आप कोडिंग सीखने के लिए कोर्स ले सकते हैं जहां विडियो के माध्यम से आप कोडिंग की कई सारी लैंगवेज़ सीख सकते हैं. इनका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि आप विडियो में देखकर कोडिंग सीख सकते हैं, यदि आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप उसे बार-बार चलाकर भी देख सकते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर कई सारे चैनल ऐसे हैं जो फ्री में कोडिंग सीखा रहे हैं आप वहाँ से भी कोडिंग सीखने की शुरुवात कर सकते हैं.

ऑफलाइन कोडिंग कैसे सीखें? (How to learn offline coding?)

कोडिंग सीखने के लिए आप ऑफलाइन किसी कंप्यूटर सेंटर को भी जॉइन कर सकते हैं. यहाँ पर आपको उनकी फीस देनी होगी और निर्धारित समय में वे आपको कंप्यूटर लैंगवेज़ सीखा देंगे. अगर आपके पास इंस्टीट्यूट जाकर सीखने का समय है तो आप ऑफलाइन कोडिंग सीख सकते हैं.

कोडिंग में करियर (How to make career in coding?)

कोडिंग में करियर की काफी संभावना है. यदि अभी आप एक स्कूल स्टूडेंट हैं और आपके पास कंप्यूटर या लैपटाप है तो आप अभी से कोडिंग सीख सकते हैं. इसके लिए या तो आप यूट्यूब विडियो देख सकते हैं या फिर किसी इंस्टीट्यूट को जॉइन कर सकते हैं. इसके बाद कॉलेज में आप Software engineering करके इसी फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं. Software engineering करने के दौरान पहले से सीखी गई लैंगवेज़ आपको बहुत फायदा देगी.

कोडिंग के बारे में आप काफी कुछ जान गए होंगे. कोडिंग अपने आप में कोई करियर नहीं है लेकिन इससे जुड़े कई सारे करियर ऑप्शन हैं जैसे web development, app development, software development, gaming development आदि. यदि आप इसी फील्ड में जाना चाहते हैं तो कोडिंग से शुरुवात कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Software Engineering in Hindi : सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें, बेस्ट कॉलेज और फीस?

Ethical Hacker Course : एथिकल हैकर क्या होता है, सर्टिफाइड एथिकल हैकर कैसे बनें?

UI/UX Design क्या होता है, UI/UX Designer कैसे बनें?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *