Sat. Apr 20th, 2024

GATE 2020: GATE Exam क्या है, पीएसयू कंपनियों में नौकरी कैसे पाएं?

भारत में कई लोगों के मन में सरकारी नौकरी (Government job) की चाहत होती है. अधिकतर युवा एक सरकारी नौकरी को पाने का ख्वाब देखते हैं. वहीं दूसरी तरफ काफी सारे युवा देश की सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (Public sector undertaking) जिन्हें हम पीएसयू (PSU) कहते हैं इन में जाना चाहते हैं. सरकारी नौकरी की तरह ही इनमें जाने के लिए भी काफी ज्यादा प्रतियोगिता है. इनमें नौकरी पाने के लिए आपको GATE Exam देना होता है. GATE एक्जाम देने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए की GATE EXAM क्या हैः? (What is GATE Exam?) GATE Exam क्यों होता है? (Why is GATE Exam for?) GATE Exam के लिए क्या योग्यता है? (Who is eligible for gate exam?) 

पीएसयू कंपनियां क्या होती है? (What is PSU companies?)

भारत में कई सारी सरकारी और प्राइवेट कंपनियां (India Government and private company) हैं. कंपनी प्राइवेट है या सरकारी ये उसमें निवेश किए गए पैसों पर होती है. पीएसयू उन कंपनियों को कहते हैं जिनमें सरकार की 51 प्रतिशत या उससे ज्यादा हिस्सेदारी होती है. बाकी की हिस्सेदारी निजी कंपनियों की या व्यक्तियों की होती है. इन्हें सरकारी कंपनियां ही माना जाता है.

पीएसयू कंपनियों में नौकरी कैसे मिलती है? (How to get job in PSU companies?)

पीएसयू कंपनियों (PSU companies vacancy) में समय-समय पर नौकरी के लिए वेकेन्सी जारी की जाती है. इसमें अधिकतर इंजीनियर जो बीई या बीटेक किए होते हैं उन्हें लिया जाता है. इसके लिए उन्हें भी शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा जैसी योग्यता पूरी करनी होती है. पीएसयू में नौकरी के लिए सिर्फ इंजीनियर लिए जाते हैं ये बात गलत है. इसमें पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग फील्ड के व्यक्तियों को चुना जाता है. लेकिन इस पोस्ट में हम आपको इंजीनियर बनने के बाद पीएसयू में कैसे नौकरी पाये इसके बारे में बता रहे हैं.

पीएसयू में नौकरी के लिए योग्यता (Eligibility for PSU companies job?)

पीएसयू में नौकरी पाने के लिए आपको इंजीनियरिंग के बाद गेट एक्जाम देनी होती है जो नेशनल लेवल पर होती है. पीएसयू में सबसे ज्यादा प्राथमिकता गेट क्लियर करने वाले स्टूडेंट को दी जाती है. इसके अलावा कुछ पीएसयू में NET एक्जाम के माध्यम से भर्ती होती है. जिसमें कैंपस से सिलेक्शन और इंटरव्यू होता है.

गेट एक्जाम क्या है? (What is GATE exam and full form?)

गेट (GATE) का पूरा नाम ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate aptitude test in engineering) है. ये नेशनल लेवल पर होने वाली एक एक्जाम है. जिसमें इंजीनियर भाग लेते हैं. इसका उद्देश्य विद्यार्थी की गुणवतता का परीक्षण और मूल्यांकन करना है. इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी को उच्चतर अदध्ययन हेतु देश के प्रीमियम संस्थाओं में एडमिशन दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ इसके स्कोर के आधार पर पीएसयू में नौकरी भी दी जाती है. इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान बंगलुरु द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और सात आईआईटी के माध्यम से आयोजित किया जाता है.

गेट में कौन भाग ले सकता है? (Who can participate in GATE exam?)

गेट में हिस्सा लेने के लिए आवेदक के पास बीई, बीटेक, बीफार्म इंजीनियरिंग, प्रोद्योगिकी में बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
इसमें बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर डिग्री वाले उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं.

बीएससी (रिसर्च), बीएस साइन्स में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं.

एमएससी, एमए, एमसीए (विज्ञान, गणित, संखियिकी, कंप्यूटर अनुप्रयोग विषय) वाले आवेदक भाग ले सकते हैं.

इंटर एमई, एमटेक (पोस्ट बीएससी)

गेट एक्जाम पैटर्न (GATE Exam pattern)

ये परीक्षा हर साल फरवरी से मार्च के बीच में आयोजित की जाती है. ये ऑनलाइन परीक्षा होती है जो वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होती है. इसमें 100 अंकों के लिए 65 प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा के दो भाग होते हैं. इसमें जनरल एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग मैथ और कोर इंजीनियरिंग विषयों से संबन्धित प्रश्न पूछे जाते हैं.

गेट के माध्यम से पीएसयू में भर्ती कैसे होती है? (How to get job in PSU through GATE?)

गेट एक्जाम देने के बाद आपके स्कोर कार्ड के आधार पर आपका सिलेक्शन होता है. पीएसयू कंपनियां नौकरी देने के लिए कैंपस से सिलेक्शन करती हैं जहां जाकर वे सीधे आपके गेट स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर आपको चुनते हैं.

भारत की प्रमुख पीएसयू कंपनी? (Famous PSU companies in India?)

भारत की प्रमुख पीएसयू कंपनियां निम्न हैं इन्हें महारत्न कहा जाता है.
नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (NTPC)
ऑइल एंड नैचुरल गैस कार्पोरेशन (ONGC)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
भारत हेवी एलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
इंडियन ऑइल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)
गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

ये थी कुछ प्रमुख पीएसयू कंपनियां. इनके अलावा भी कई कंपनियां हैं लेकिन उन्हें इनसे कमतर आँका जाता है. पीएसयू कंपनियों को महारत्न, नवरत्न, मिनिरत्न नाम से जाना जाता है. अगर आप इनमें नौकरी करना चाहते हैं तो गेट एक्जाम में अच्छा स्कोर करके आसानी से नौकरी पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

BDS Course : डेन्टिस्ट कैसे बनते हैं, बीडीएस कोर्स की जानकारी?

Interior Designer : 12वी के बाद इंटीरियर डिज़ाइनर कैसे बनें?

BBA Course : बीबीए में करियर कैसे बनाएं, बीबीए कोर्स, जॉब और सैलरी की जानकारी?

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *