Tue. Apr 23rd, 2024
BIS Hallmark Kya hota hai

सोने की शुद्धता को जाँचने का कार्य BIS का होता है जो Hallmark लगाकर ये बताती है कि सोना कितना शुद्ध है. अगर आप सोना खरीद रहे हैं तो आपको BIS Hallmark जरूर देखना चाहिए. लेकिन इससे पहले आपको ये जानना चाहिए कि BIS Hallmark Kya hota hai? 

सोना खरीदने से पहले आपको BIS Hallmarking जरूर देखनी चाहिए. इसमें सोने की शुद्धता से संबन्धित जानकारी होती है. इसे देखकर आप ये जान सकते हैं कि उसे बनाने में कितना प्रतिशत सोना इस्तेमाल किया गया है. हाल ही में सरकार द्वारा तय किया गया है कि 2 ग्राम से अधिक सोने की ज्वेलरी होने पर आपको BIS Hallmarking की जरूरत होती है. 

गोल्ड हालमार्किंग क्या है? (Gold Hallmarking Kya hai?)

Gold Hallmarking को BIS Hallmarking भी कहा जाता है. इसे BIS यानी Bureau of Indian Standard के द्वारा जारी किया जाता है. ये एक सरकारी संस्था है जो सोने की शुद्धता को मांपने का कार्य करती है. 

Gold jwellery hallmarking

जब आप सोना खरीदते हैं तो कई बार धोखा होने की संभावना रहती है. आपने जो सोने की ज्वेलरी खरीदी है उसमें कितना सोना है ये आपको पता नहीं रहता है. ऐसे में मान लीजिये कि आपने 10 ग्राम सोने की कोई ज्वेलरी ली और उसमें 50 या 60 प्रतिशत ही सोना इस्तेमाल किया गया और पैसे आपने पूरे 10 ग्राम के ही दिये हैं तो ऐसे में आपके साथ धोखा होता है.

इसी धोखे से बचने के लिए BIS Hallmarking का इस्तेमाल किया जाता है. BIS संस्था के द्वारा उस ज्वेलरी की जांच की जाती है और पता लगाया जाता है कि उसमें कितने प्रतिशत सोना इस्तेमाल किया गया है. 

BIS Hallmarking में चार चीजों को बताया जाता है.

  • BIS Hallmark
  • सोने की शुद्धता
  • Assay Center का मार्क
  • Jeweller’s Identification Mark

BIS Hallmark की कीमत (Gold Hallmarking Cost)

BIS Hallmarking हर गोल्ड ज्वेलरी के लिए जरूरी होती है. ज्वेलरी नई हो तो उसमें ज्वेलर को लगवाकर देना होता है और अगर पुरानी ज्वेलरी है तो आप उस पर Hallmark लगवा सकते हैं.

ज्वेलरी और गोल्ड आइटम पर हालमार्क के लिए आपको 35 रुपये देना होता है. इसके अलावा गहनों की शुद्धता की जांच करने के लिए आपको कम से कम 200 रुपये और टैक्स देना होता है. 

गोल्ड हालमार्क कैसे लगवाएँ? (Kaise Karwaye Gold Hallmarking?)

Gold BIS Hallmarking करवाने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं.

पहला तो आप बीआईएस द्वारा पंजीकृत ज्वेलर के पास जा सकते हैं जो आपकी ज्वेलरी पर BIS hallmarking करके देगा.

दूसरा आप BIS के पंजीकृत केन्द्रों पर जा सकते है जो BIS के द्वारा ही खोले गए हैं. इन पर BIS की ओर से है Hallmarking करके दी जाएगी.

BIS Hallmark Center की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

916 Hallmark का क्या मतलब होता है? (916 gold Hallmark symbol)

काफी सारी गोल्ड ज्वेलरी पर आपने BIS Hallmark के साथ 22K916 लिखा हुआ देखा होगा. इसमें 22K का मतलब तो समझ आता है लेकिन 916 का मतलब क्या होता है ये समझ नहीं आता है. 

gold hallmark 916 symbole

22के का मतलब 22 कैरेट से होता है, वहीं 916 का मतलब होता है कि इस ज्वेलरी में 91.6 प्रतिशत गोल्ड का उपयोग किया गया है. 

24 Carat Gold क्या होता है? (What is 24 Carat Gold?)

सोने की शुद्दता को मापने के लिए कैरेट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. 24 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है कि उस ज्वेलरी में 100 प्रतिशत सोने का इस्तेमाल किया गया है. जब आपको ये जानना हो कि कितने कैरेट सोने में कितना प्रतिशत सोना है तो आप इस तरीके से निकाल सकते हैं.

जैसे मान लीजिये कि आपने 22 कैरेट की कोई ज्वेलरी ली है तो आप जितना कैरेट दिया गया है उसमें 100 का गुना करें और 24 से भाग दे दें. जैसे यहाँ हमारे पास 22 कैरेट गोल्ड है तो उसका प्रतिशत निकालने के लिए हम नीचे दिया गया फॉर्मूला इस्तेमाल करेंगे. 

Gold Purity Percentage formula : 22*100/24=91.6 

इस तरह यदि आपका सोना 18 कैरेट का है तो आप उसमें सोने का प्रतिशत 18*100/24=75 होगा. 

किसी भी गोल्ड ज्वेलरी को लेते समय आप BIS Hallmark को जरूर देखें और सोने की शुद्धता को जाँचे. इसके बाद ही उसे खरीदे. यदि आपके पास बिना हालमार्क वाला सोना पाया जाता है तो सरकार आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर सकती है..

यह भी पढ़ें :

Gold ETF क्या होता है, क्या हैं गोल्ड ईटीएफ़ के फायदे?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, गोल्ड से करें कमाई

Gold loan: कैसे मिलता है गोल्ड लोन? क्या है बैंकों की स्वर्ण ऋण योजना?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *