Fri. Apr 26th, 2024
multibagger stocks in hindi

अपने पैसे पर अच्छे रिटर्न पाने के लिए लोग Share Market में Invest करते हैं. शेयर मरेक्ट में कुछ स्टॉक्स के लिए Multibagger Stock शब्द का उपयोग किया जाता है. मल्टीबैगर स्टॉक क्या होते हैं, इन्हें कैसे पहचान सकते हैं? इस बारे में आप यहाँ जानेंगे.

मल्टीबैगर स्टॉक क्या होता है? (Multibagger stock in hindi)

Multibagger Stock ये नाम आपने न्यूज़पेपर और कई फाइनेंस वेबसाइट पर देखा होगा. इसे शेयर मार्केट में उपयोग किया जाता है. लेकिन काफी सारे लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं.

शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने के बाद उसके रिटर्न देने के अनुसार स्टॉक्स को कई नाम दिये जाते हैं. उन्हीं में से एक नाम है ‘मल्टीबेगर स्टॉक’.

मल्टीबैगर स्टॉक्स ऐसे स्टॉक्स होते हैं जो आपको निवेश करने पर अच्छे रिटर्न देते हैं. इनका रिटर्न 100 प्रतिशत या उससे भी ज्यादा हो तो उन्हें मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. ये स्टॉक निवेश करने के कुछ महीने बाद या कुछ सालों में अच्छे रिटर्न देते हैं.

मल्टीबैगर स्टॉक्स का उदाहरण (Multibagger Stocks Example) 

मल्टीबैगर स्टॉक्स के कई उदाहरण भारत के शेयर मार्केट में मौजूद हैं. मल्टीबैगर स्टॉक्स ने कई निवेशकों को मालामाल बनाया है.
– भारत की यूनिप्लाइ इंडस्ट्रीज ने साल 2015 में एक साल में 1400 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया था.
– साल 2020 में कैपलिन पॉइंट लैब ने दस सालों में 22,300 प्रतिशत रिटर्न दिया था.
– गारवेयर तकनीकी फाइबर ने पिछले दस सालों में 2600 प्रतिशत रिटर्न दिये हैं.

इस तरह के कई उदाहरण हैं जो मल्टीबैगर स्टॉक्स को परिभाषित करते हैं. मल्टीबैगर स्टॉक्स में यदि आप 100 रुपये लगाते हैं और वो सालभर में आपको 200 प्रतिशत रिटर्न दे देते हैं तो आपको कुल फायदा 200 रुपये होगा. इसी तरह लाखों रुपये लगाने वाले निवेशक इन शेयर से मालामाल हो जाते हैं.

कैसे पहचानें मल्टीबैगर स्टॉक्स? (How to find Multibagger Stocks?) 

मल्टीबैगर स्टॉक्स कोई कैसे स्टॉक नहीं हैं जो आपको शुरू में ही खुद बता दें कि वे मल्टीबैगर स्टॉक हैं. अगर ऐसा होता तो शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर व्यक्ति आज अमीर होता.

कोई भी स्टॉक शुरू से ही मल्टीबैगर नहीं होता है. इसके कई सारे फैक्टर होते हैं जिन पर आपको नजर रखनी होती है. हालांकि इन्हें पहचानने के लिए कोई फॉर्मूला, एप या कोई वेबसाइट नहीं है. इन्हें पहचानना पूरी तरह आपके स्किल्स पर निर्भर करता है.

आप खुद जानते हैं कि शेयर बाजार में काफी ज्यादा जोखिम होता है. इसमें कभी भी नुकसान हो सकता है और कभी भी मुनाफा हो सकता है. ऐसे में आप जिस शेयर को चुन रहे हैं उसे अपने विवेक से पूरी तरह रिसर्च करके चुनें.

यहाँ हम आपके साथ कुछ टिप्स साझा कर रहे हैं जो आपकी रिसर्च में सहायता कर सकती हैं.

1) सबसे पहले तो इस बात की जांच करें कि कंपनी पर कितना कर्ज है. कई बार कर्ज के चलते कंपनी के शेयर अच्छे रिटर्न नहीं दे पाते जो आपके लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.

2) इसके बाद ये देखें कि कंपनी का रिवेन्यू पिछले सालों में कैसा है? कंपनी का रिवेन्यू यदि हर साल बढ़ रहा है तो उसके शेयर के प्राइस बढ़ने के चांस ज्यादा रहते हैं.

3) मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान करने के लिए पीई रेशो एक महत्वपूर्ण चीज है. अधिकतर लोग इसी का इस्तेमाल कंपनी के शेयर की वृद्धि का अनुमान लगाने के करते हैं. पीई रेशो क्या है, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

4) किसी शेयर की कीमत बहुत कम है तो उसे नजरअंदाज किया जाना सही नहीं है. शुरुआत में हो सकता है कि शेयर की कीमत को सही तरीके से वैल्यू नहीं किया गया हो.

5) शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले एक ऐसे उद्योग को चुनें जो मजबूत हो और विकास का संकेत दे रहा हो.

6) आपको ऐसी कंपनी पर भी नजर बनाए रखनी चाहिए जो अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

7) कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा हो.

मल्टीबैगर शेयर को पहचानना एक कला है. यदि आप इनवेस्टमेंट में रुचि रखते हैं और कंपनियों पर नजर बनाए रखते हैं तो आप इन सभी टिप्स का उपयोग पहले से करते होंगे. कोई भी शेयर मल्टीबैगर कंपनी के प्रदर्शन और उसकी तरक्की के आधार पर बनता है.

यह भी पढ़ें :

IPO क्या होता है? आईपीओ के फायदे क्या हैं? जानिए IPO में कैसे निवेश किया जाता है?

Share Market Investment: शेयर मार्केट में पैसा कैसे निवेश करें, जरूरी बातें?

Sip Investment Plan: सिप क्या है? एसआईपी के जरिए कैसे होता है म्यूचुअल फंड में निवेश?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *