Wed. Apr 24th, 2024
whatsapp par chatting kaise kareImage source: pixabay.com

सोशल मीडिया आज हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गई है. आपके न जाने कितने ही काम सोशल मीडिया के माध्यम से होते हैं. खासकर Whatsaap हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. अचानक से कभी फोन में यदि WhatsApp काम करना बंद कर दे तो यह आपके लिए किसी शॉक लगने से कम नहीं होगा.

Apple यूजर्स को लगेगा झटका

एप्पल फोन चलाने वाले कुछ यूजर्स को WhatsApp बंद होने का झटका लगने वाला है. एप्पल के जो फोन्स iOS 7 सपोर्ट करते हैं. उनमें WhatsApp अपडेट बंद होने जा रहा है. इसका मतलब यह है कि अगर आप iOS 7 सपोर्टेड एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए व्हाट्सऐप की सर्विस बंद हो सकती है. हालांकि उन लोगों पर इसका प्रभाव नहीं होगा, जिन्होंने अपने iPhone 4 में इसे इंस्टॉल कर रखा है.

iPhone 4 में 2020 तक चलेगा WhatsApp

वर्ष 2020 तक एप्पल के iPhone 4 में WhatsApp चलता रहेगा, इसके बाद यदि यूजर्स ने एक बार इसे अपने फोन से डिलीट कर दिया तो वह दोबारा इसको इंस्टॉल नहीं कर पाएंगे.

मिरर अख़बार में प्रकाशित एक खबर में बताया गया है कि पुराने iPhone के लिए ऐप में कोई भी नया अपडेट या फीचर नहीं आएगा. इसके अलावा मौजूद फीचर्स भी काम करना बंद कर सकते हैं.

पहले भी कई फोन में बंद हो चुका है WhatsApp

WhatsApp के ऑफिसियल ब्लॉग में साल की शुरुआत में ही इस बात का उल्लेख किया गया था कि 1 फरवरी, 2020 से iOS 7 और उससे पुराने वर्जन के लिए WhatsApp काम करना बंद कर देगा. इससे पहले भी WhatsApp ने Nokia Symbian S60, BlackBerry OS, Windows Phone 8.0 और अन्य पुराने वर्जन में काम करना बंद कर दिया था. अब कंपनी एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और उससे पुराने वर्जन में 1 फरवरी 2020 से WhatsApp सपोर्ट हटाने के बारे में भी विचार कर रही है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *