Fri. Oct 4th, 2024
Image source: pixabay.com

युवाओं के पास आज विदेशों में जाकर जॉब करने की ढेरों ऑपर्चुनिटी मौजूद हैं. हालांकि इसके लिए आपको कुछ खास तैयारियां करनी होगी. सबसे खास तैयारी की बात करें तो वह है भाषा की. यदि आप एक से अधिक भाषाओँ के जानकार हैं तो यकीन मानिए आपको विदेशों में जॉब के कई ऑप्शन खुले हैं. इन जॉब्स में आपको सैलरी भी बेहतर मिलेगी. 

मल्टी लैंग्वेज जानने वालों का फ्यूचर सुनहरा 

वेतन, काम और अनगिनत मौकों के लिहाज से मल्टी लैंग्वेज नॉलेज आपके लिए सुनहरे भविष्य की गारंटी है. युवाओं के लिए बेशुमार मौके वाली इस फील्ड में देश के साथ ही विदेशों में भी अनेक अवसर मौजूद हैं. आप को केवल यह जानना जरूरी है कि किस भाषा को सीखना रोजगार के लिहाज़ से अधिक फायदेमंद है. 

स्पेनिश जानने वालों को सबसे अधिक मौके 

हमारे देश में स्पेनिश लैंग्वेज का काफी क्रेज है. इस भाषा को सीखने के बाद आपको अपने देश के साथ ही विश्व के कई देशों में मनचाहे क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है. इस भाषा का नॉलेज होने से आपको ट्रांसलेशन, पत्रकारिता, अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस आदि में जॉब के ऑप्शन मिलने लगेंगे. स्पेनिश की लोकप्रियता और सीखने के पीछे दो मुख्य कारण फुटबॉल और फिल्में भी हैं.

अधिक पैसा चाहते हैं तो जापानी सीख लें 

यदि आप मेहनती हैं तो बेशक जापानी सीख जाएंगे, क्यों कि जापानी सीखना थोड़ा मुश्किल काम है. आपने एक बार इस भाषा में महारत हासिल कर ली तो पैसा आपके पीछे-पीछे भागेगा. जापानी भाषा चूंकि कठिन है, इसलिए कम ही लोग इसे सीखना पसंद करते हैं. कम लोगों के इस भाषा को सीखने से इसमें प्रतिस्पर्धा भी कम है. हाल के वर्षों में सुधरते भारत-जापान संबंधों के कारण हमारे देश में जापानी कंपियों का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. जिसकी वजह से इस भाषा के महारथियों की लगातार मांग हो रही है.

French is second extended language in the world

फ्रेंच दुनिया में अंग्रेजी के बाद बोली जाने वाली सबसे विस्तृत भाषा है. फैशन, ट्रैवेलिंग, एरोनॉटिक्स और एज्यूकेशन के क्षेत्र में काम करने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियां फ्रेंच को अपनी कार्यभाषा के रूप में इस्तेमाल करतीं हैं. फ्रेंच को सीखने वालों का मानना है कि सीखने के लिहाज से यह सबसे सरल लैंग्वेज है. वहीं जॉब के मामले में भी सबसे अधिक काम आती है.

चाइनीज जानने वालों को भी बेहतर ऑप्शन 

हमारे देश में चाइनीज प्रोडक्ट्स का मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही चाइनीज लैंग्वेज जानने वालों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में करीब 1.5 अरब लोग चाइनीज बोलते हैं. लगातार बढ़ते चाइनीज मार्केट के कारण इस भाषा को जानने वालों की मांग में इज़ाफ़ा हो रहा है. यदि आप चाइनीज सीख लेते हैं तो आपको देश के साथ ही दुनिया भर में जॉब के ऑप्शन खुल जाएंगे.

By दीपेन्द्र तिवारी

युवा पत्रकार. लोकमत समाचार, Network18 सहित विभिन्न अखबारोंं में काम. Indiareviews.com में Chief Sub Editor.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *