Fri. Apr 19th, 2024
bike choude tayar

कई सारी बाइक में चौड़े टायर (wide tyres in bike) आते हैं. ये टायर देखने में काफी अच्छे दिखते हैं और बाइक को बेहतरीन लुक देते हैं. कई लोग इसी चक्कर में अपनी बाइक में चौड़े टायर फिट करवा लेते हैं. लेकिन इससे पहले ये जान लेना चाहिए कि चौड़े टायर लगवाने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान है?

बाइक में चौड़े टायर काफी अच्छा लुक देते हैं लेकिन इसी के साथ ये इंजन पर काफी ज्यादा असर डालते हैं. बाइक में चौड़े टायर की जरूरत है या नहीं इस बात को भी हमें समझना चाहिए. इसके बाद ही चौड़े टायर लगवाने चाहिए.

बाइक में चौड़े टायर की क्या जरूरत है? | Need of wide tyre in bike

काफी सारी बाइक में चौड़े टायर लगे हुए आते हैं तो कुछ लोग खुद ही अपनी बाइक में Wide Tyres लगवा लेते हैं. लेकिन आप ये सोचिए कि बाइक में चौड़े टायर की जरूरत क्या है?

किसी भी बाइक में चौड़े टायर तभी लगाए जाते हैं जब बाइक की स्पीड पकड़ने की गति तेज होती है. ऐसे में चौड़े टायर बाइक का सही संतुलन सड़क पर बनाए रखते हैं. लेकिन ऐसा जरूरी नहीं कि आप हर बाइक में चौड़े टायर लगवा लें और वो सड़क पर सही से चले.

बाइक में कब लगवाएँ चौड़े टायर? | Why use broad tyre in bike?

बाइक में चौड़े टायर लगवाने के शौकिनों को ये बात भी जाननी चाहिए कि बाइक में चौड़े टायर कब लगवाने चाहिए. असल में जब आपकी में 125 CC तक या उससे ज्यादा सीसी का इंजन हो तो आप अपनी बाइक में चौड़े टायर लगवा सकते हैं.

125 सीसी से ऊपर का इंजन स्पीड पकड़ने के मामले में दमदार होता है और ये चौड़े टायर के साथ अच्छे से काम भी करता है. आपने भी देखा होगा कि 125 सीसी से कम की बाइक में आपको चौड़े टायर नहीं देखने को मिलेंगे. 125 सीसी तक की बाइक में यदि चौड़े टायर होते हैं तो वो रोड पर अच्छी ग्रिप रखते हैं. बाइक को जल्दी से फिसलने नहीं देते.

चौड़े टायर के नुकसान | Wide tyres disadvantage in bike

बाइक के साथ जो टायर कंपनी दे रही है वो बहुत सोच समझकर दे रही है. अगर आप खुद से चौड़े टायर लगवाते हैं तो आपको आपकी बाइक में नुकसान झेलना पड़ सकता है.

चौड़े टायर लगाने से बाइक के इंजन को ज्यादा फोर्स लगाना होता है क्योंकि ये पहले वाले टायर के मुक़ाबले थोड़े भारी होते हैं. ऐसे में यदि आप कम पावर वाली बाइक में इन्हें फिट करेंगे तो इंजन को ज्यादा फोर्स देना होगा तब जाकर ये घूमेंगे.

कम पावर की बाइक में इन्हें लगाने से आपको माइलेज कम मिलेगा. ये भी हो सकता है कि आपकी बाइक पहले के मुक़ाबले ज्यादा समय में स्पीड पकड़े क्योंकि अब इंजन को ज्यादा लोड उठाना पड़ रहा है. इसकी वजह से आपका इंजन बहुत जल्दी खराब हो सकता है.

बाइक में जहां तक हो सके उसी तरह के टायर लगवाएँ जो पहले लगे हुए थे. अगर कम चौड़े टायर लगे हुए हैं तो वही टायर खरीदे. फिर भी अगर आप चौड़े टायर लगवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास कम से कम 125 सीसी की गाड़ी होना चाहिए. तब जाकर चौड़े टायर अपना काम सही से कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें :

किक और सेल्फ से नहीं स्टार्ट हो रही बाइक, तो इस ट्रिक से चुटकियों में स्टार्ट करें

Bike Theft Prevention: बाइक चोरी होने से कैसे बचाएं, जानिए 5 तरीके

Bike Insurance Renewal : घर बैठे करें अपनी बाइक का बीमा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *