आपको किसी को पैसे देना होते है तो आप सीधे बैंक से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. बैंक से पैसा ट्रांसफर (Money transfer) करना अच्छी बात है इससे सीधे आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं. लेकिन ये काम थोड़ा जोखिम भरा भी है क्योंकि अगर आपने गलती से भी किसी दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिये (Wrong account money transfer) तो आपको लेने के देने पड़ जाते है. बैंक से अगर पैसे किसी गलत खाते में चले जाए तब क्या करे? इस बात का जवाब आपको इस लेख में मिलेगा.
बैंक से पैसे किस तरह ट्रांसफर करते हैं? (How to transfer money to another account?)
बैंक से पैसे ट्रांसफर करने के दो तरीके हैं. पहला तो RTGS और दूसरा हैं NEFT इन दोनों ही माध्यम से जब आप पैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि यहाँ आपकी एक छोटी सी गलती आपका बड़ा नुकसान कर सकती है.
पैसे ट्रांसफर करने के दौरान याद रखें ये बातें (Safety tips for online money transfer)
– जब भी आप पैसे ट्रांसफर कर रहे होते हैं तो दूसरे अकाउंट की कुछ डिटेल्स आपसे पूछी जाती है.
– सबसे पहले तो दो बार आपसे अकाउंट नंबर लिया जाता है. ताकि अगर एक दो अंक गलत हो रहे हो तो वो पकड़ में आ जाए.
– इसके बाद आपसे नाम और IFSC कोड भी लिया जाता है. ताकि अगर अकाउंट नंबर गलत हो रहा हो तो ब्रांच कोड के जरिये आप उसे पकड़ सके.
– इस प्रोसेस के बाद आपके पैसे ट्रांसफर के लिए डाल दिये जाते हैं. और अगले 24 घंटे में आपके पैसे दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिये जाते हैं.
इस पूरी प्रोसेस को करने की बाद भी अगर आपसे कोई गलती हो जाती है तो आप बैंक से तुरंत संपर्क करें. बैंक को ये सूचना आप फोन या ईमेल से दे सकते हैं. बैंक को जानकारी देते वक़्त आपको पैसे ट्रांसफर करने का समय, अकाउंट नंबर और ट्रांसफर की गई राशि को बताना होगा.
यहा याद रहे की आपने जिस भी बैंक के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए है आपको उस बैंक में शिकायत दर्ज करवानी है. यहाँ आपको सारी जानकारी देकर जल्द से जल्द अपना आवेदन देना होगा ताकि बैंक उस पर जल्दी कार्यवाही कर सके. RBI के नियम के मुताबिक अगर गलती से किसी दूसरे के खाते में पैसे जमा हो जाते हैं तो बैंक को पैसे सही खाते में पहुचाने की व्यवस्था करनी पड़ेगी.