Sat. Apr 20th, 2024

कई लोग सोचते हैं की वो हॉस्पिटल में नौकरी करके लोगों की सेवा करें. लेकिन NEET क्लियर करके डॉक्टर बनना हर किसी के बस की बात नहीं होती. अगर आप चाहे तो डॉक्टर बने बिना भी हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते हैं. आप एक X-Ray Technician के रूप में अपनी सेवाएँ एक अस्पताल को दे सकते हैं और वहाँ से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

X-Ray Technician कौन होता है? (What is X Ray Technician?)

जब किसी व्यक्ति की हड्डी फ्रेक्चर होती है या फिर उसकी हड्डी में कोई समस्या होती है तो उसे सबसे पहले X-Ray करवाने की सलाह दी जाती है. आपको X-Ray Room में ले जाया जाता है जहां एक व्यक्ति एक मशीन के द्वारा आपके शरीर का X-Ray लेता है. उस X-Ray लेने वाले व्यक्ति को ही X-Ray Technician कहा जाता है.

X-Ray Technician के लिए कौन सा कोर्स करें? (Course for X Ray Technician) 

अगर आपकी रुचि एक्स रे टेकनीशियन कोर्स में है तो आप भी इससे संबन्धित कोर्स कर सकते हैं. इसके कोर्स को रेडियोलॉजी कहा जाता है. इसमें डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्सेस ऑफर किए जाते हैं जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कर सकते हैं. आजकल अनेक कॉलेज में इससे संबन्धित कोर्स कराये जा रहे हैं. रेडियोलॉजी के कुछ प्रमुख कोर्स हैं.

Diploma in Radio graphic Technician
Diploma in Radiography and imaging Technology
Diploma in X-Ray Technician
Diploma in CT Scan Technician
B.Sc. in Radiography
B.Sc. in Radiography and Imaging Technology
Bachelor of Radiography and Imaging Technology

X-Ray Technician बनने के लिए जरूरी गुण (X-Ray Technician Qualities) 

X-Ray Technician बनने के लिए आपको हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. हिन्दी लोगों से बाते करने के लिए और अंग्रेजी आपकी X-Ray Machine को समझने के लिए. इसके अलावा आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होना चाहिए. आप दिन-रात किसी भी शिफ्ट में काम करने के लिए तैयार होना चाहिए. इनके अलावा आपका 12वी फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायो के साथ पूरा होना चाहिए.

X-Ray Technician कोर्स की फीस (X-Ray Technician Course fees)

X-Ray Technician बनने के लिए आप डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में से किसी को भी चुन सकते हैं. यदि आप डिप्लोमा कोर्स को चुनते हैं तो इनकी फीस 50 हजार रुपये तक हो सकती है. अगर आप डिग्री कोर्स को चुनते हैं तो इनकी फीस 1 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है.

X-Ray Technician के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट (Best Institute for X-Ray Technician)

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, नई दिल्ली
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, परेल, मुंबई.
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, हमदर्द नगर, नई दिल्ली
अलॉइड साइंस, रत्नानगर, चेन्नई, तमिलनाडु
रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कोलकाता,
अपोलो इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटल
बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, बरेली
मेडिकल कालेज, पटियाला, पंजाब
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
इरा मेडिकल कॉलेज, लखनऊ
संजीविनी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल कोर्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल स्कूल, वैल्लूर, तमिलनाडु
दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दरभंगा, बिहार
मेडिकल कालेज, पटियाला, पंजाब
बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी, उत्तर प्रदेश
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, पटना, बिहार
जीटीबी हॉस्पिटल, दिलशाद गार्डन, नई दिल्ली
बीआरडी मेडिकल, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल, रोहिणी, नई दिल्ली

X-Ray Technician की सैलरी (X-Ray Technician Salary)

X-Ray Technician बनकर आप शुरुवात में 8 से 10 हजार रुपये तक कमा सकते हैं लेकिन कुछ सालों के अनुभव के बाद ही आप 30 से 40 हजार रुपये महीना सैलरी कमा सकते हैं. अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप खुद का डायग्नोस्टिक सेंटर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

12वी के बाद Bio Student कौन सा कोर्स ले सकते हैं?

12वी के बाद सस्ते कोर्स भी बनाते हैं शानदार करियर

PhD का Full Form, PhD में Admission कैसे होता है?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *