Thu. Apr 25th, 2024

Xiaomi हमेशा कम बजट में अच्छे फोन बाजार (Low budget smart phone) में लाने के लिए जाना जाता है. इस बार भी Xiaomi कम बजट में एक बेहतरीन 5जी फोन लेकर आया है जो खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस फोन का नाम Xiaomi MI 10 Youth 5G है. इस साल की शुरुवात में ही Xiaomi ने MI10 सीरीज को लॉंच किया था. इसी सीरीज में ये अगला फोन है.

MI 10 youth 5G Review

Xiaomi MI 10 Youth 5G को लॉकडाउन के कारण भारत में लॉंच नहीं किया है लेकिन अगले महीने तक इसे लॉंच कर दिया जाएगा. Xiaomi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC के साथ दुनिया के पहले स्मार्टफोन लॉंच किया है. इस फोन में कमाल का कैमरा है जो 50 गुना जूम की सुविधा देता है.

Xiaomi MI 10 Youth Camera

इस फोन की सबसे खास बात इसका कैमरा है. इसमें कुल 5 कैमरे दिये हैं. 4 पीछे की तरफ और 1 आगे की तरफ. इसमें पीछे की तरफ 48 मेगा पिक्सल का मैन कैमरा है जो f/1.8 अपर्चर के साथ दिया है. फोन में 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया हुआ है जिसमें आप 120 डिग्री तक का वाइड एंगल ले सकते हैं. इसके अलावा 8 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया हुआ है और 2 मेगा पिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया है.इस फोन में सेलफ़ी कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया हुआ है जो 3डी ब्यूटी मोड, फ्रंट पैनोरमा मोड और फ्रंट एचडीआर फीचर को सपोर्ट करता है.

Xiaomi MI 10 Youth Battery and connectivity

इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमें 4160mAH की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 22.5W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट आता है. ये Android 10 पर आधारित MIUI11 पर रन करता है लेकिन जल्द ही इसे इसके नए वर्जन MIUI 12 पर रोल आउट किया गया है. कनैक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 5जी, वाईफाई, ब्लुटूथ, एनएफ़एस जैसे फीचर दिये हैं. चार्जिंग के लिए इसमें टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया हुआ है.

ये फोन ड्यूयल सीन को सपोर्ट करता है. इसकी स्क्रीन 6.57 इंच की फुल एचडी स्क्रीन है और इसका रिफ्रेश रेट 180 हर्ट्ज है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है. प्रॉसेसर की बात करें तो इसमें 765G octa core processor है. ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 620 जीपीयू है.

Xiaomi MI 10 Youth कीमत

कंपनी ने इसे फिलहाल भारत में लॉंच नहीं किया है लेकिन चाइना के मार्केट में इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. अगर इस समय लॉंच हुए 5जी फोन से इसे कंपेयर करें तो इसकी कीमत उनसे काफी कम है.

Xiaomi MI 10 Youth 6जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज करीब 22,500 रुपये
Xiaomi MI 10 Youth 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 24,700 रुपये
Xiaomi MI 10 Youth 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 26,900 रुपये
Xiaomi MI 10 Youth 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 30,100 रुपये

ये फोन उन लोगों के लिए काफी खास होने वाला है जो कम बजट में एक अच्छा 5जी फोन लेने की सोच रहे हैं. भारत में यदि कोई व्यक्ति 20 से 25 हजार के बजट में एक 5जी फोन लेने की सोच रहा है तो उसके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. भारत में लॉंच होने पर इसकी कीमत 20 से 25 हजार के बीच ही हो सकती है.

यह भी पढ़ें :

iPhone का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, जानिए फीचर और कीमत?

Redmi Note 9 Pro/Max Review : दमदार फीचर के साथ कम बजट वाला फोन

Realme X50 Pro 5G Review : लॉंच हुआ भारत में पहला 5G स्मार्टफोन

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *