Sun. Oct 6th, 2024

Disney Plus Hotstar: अगर आप किसी भी रिचार्ज प्लान के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इसमें हम आपको उन तीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताएंगे जिनके साथ आपको सिर्फ दो महीने नहीं बल्कि पूरे साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. वहीं, ये सभी रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान हैं. आइए आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं. 

598 रुपये का प्लान

इस लिस्ट में पहला प्रीपेड प्लान 598 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, लेकिन एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है.

3178 रुपये का प्लान

इस लिस्ट में दूसरा प्रीपेड प्लान 3,178 रुपये का है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी पूरी तरह से मुफ्त है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है.

4498 रुपये का प्लान

यह Jio का सबसे महंगा प्रीपेड प्लान है. इस प्लान के साथ यूजर्स को सिर्फ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और एक साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी पूरी तरह से मुफ्त है. इतना ही नहीं, Jio के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ-साथ Amazon Prime, SonyLiv और Zee5 समेत कुल 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलता है.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *