Fri. Apr 26th, 2024

Google पर पैसे कमाने के काफी सारे तरीके हैं. जैसे Google Adsense, Youtube, Blogger, Tej Aoo आदि। इनकी मदद से हम पैसे तो कमा पाते हैं लेकिन सभी के लिए हमें काफी मेहनत करना पड़ती है तब जाकर कुछ कमाई हाथ लगती है. लेकिन हम आपको गूगल की ही एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे जिस पर आप बिना ज्यादा समय गवाएं आसानी से पैसे कमा सकते हैं. 

Google Opinion Rewards से कैसे कमाएंं पैसे (How to earn money by google opinion rewards)

जिस ऐप की हम बात कर रहे हैं उसका नाम Google Opinion Rewards है। इस ऐप से आप Free time में आसानी से पैसा कमा सकते हैं (Free time earn money). आमतौर पर आप गूगल पर वीडियो बनाकर, कंटेंट लिखकर या फिर किसी लिंक को रेफर करके पैसा कमाते थे लेकिन इस ऐप में ऐसा कुछ नहीं है.

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है?  ( How can I get free Google Play credits?)

इस App में आपको ज़्यादा कुछ नहीं करना है। यहां पर सप्ताह में दो-तीन बार Online Survey होता है, जिसमें कुछ आसान सवाल होते हैं. बस इन्हीं का जवाब आपको देना होता है. इनका एक सर्वे करीब 24 घंटे तक चलता है. ये जब भी शुरू होता है तब आपके मोबाइल में नोटिफिकेशन आ जाता है। फिर आप जब भी फ्री हो इस सर्वे में सवालों के जवाब दें और पैसें जीतें.

सप्ताह में 200 रुपए तक कमा सकते हैं (google opinion rewards questions and answers)

आप सोच रहे होंगे कि सर्वे तो हम पूरा कर देंगे, लेकिन पैसे कितने मिलेंगे तो आपको बता दें कि यहां सर्वे में 5-10 सवाल होते हैं. अगर आपके सारे जवाब सही-सही होंगे तो आपको एक सर्वे पर 64 रूपए दिए जाते हैं. अगर एक सप्ताह में आपने दो-तीन सर्वे पूरे कर दिए तो आप 200 रूपए तक कमा सकते हैं, लेकिन आपके गलत जवाब पर ये रकम कम भी हो सकती है.

पेड ऐप खरीदने का तरीका (How to purchase paid app)

इस ऐप की सबसे बुरी बात जो है वो ये है कि आप इस कमाई को अपने Bank Account में Transfer नहीं कर सकते, लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इन पैसों का उपयोग नहीं कर पाएंगे. आप इन पैसों का प्रयोग Play store से ऐप खरीदने में कर सकते हैं. आपने देखा होगा कि कई सारे ऐप Play Store पर Paid होते हैं. आप वहां पर इन पैसों का उपयोग कर सकते हैं.

आप प्ले स्टोर से कई काम के ऐप जैसे Video editing app, Photo editing app, Photo Recovery app आदि का Paid version आसानी से खरीद सकते हैं। किसी भी ऐप के पेड वर्जन को गूगल के यूजर्स आसानी से खरीद सके इसी मकसद से ये ऐप बनाई गई हैं. आप भी ऐप को इंस्टॉल करके अपने फ्री टाइम में पैसे कमा सकते हैं और अपनी पसंद की ऐप का पेड वर्जन खरीद सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *