राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन (Mughal Garden Delhi) आम लोगों के लिए फरवरी में खुलने जा रहा है. वैसे तो यहां आम नागरिकों को आने की अनुमति नहीं दी जाती लेकिन साल में एक बार बसंत ऋतु में आम नागरिकों को इसमें आने के लिए अनुमति दी जाती है. इस साल 12 फरवरी से 16 मार्च (Mughal Garden Timing) तक के लिए इसे आम नागरिकों के लिए खोला जाएगा. जहां आप ऑनलाइन बुकिंग (Mughal Garden Online Booking) करवाकर मुगल गार्डन घूम सकते हैं.

मुगल गार्डन कहां है? (Where is Mughal Garden?)
मुगल गार्डन दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में स्थित है. मुगल गार्डन 15 एकड़ जमीन पर फैला हुआ विशाल गार्डन है. इसमें दुनियाभर के फूलों के पौधे तथा पेड़ हैं. यहाँ आप विदेशी फूलों को भी देख सकते हैं. इसके साथ ही इस गार्डन में दुनियाभर की तमाम दुर्लभ जड़ी-बूटियाँ हैं. इसके अंदर ही 12 तरह के गार्डन हैं. जिन्हें अलग-अलग तरीके से बनाया गया है.
मुगल गार्डन का इतिहास (Mughal Garden History in Hindi)
मुगल गार्डन कोई आज की बनाई चीज नहीं है बल्कि इसे अंग्रेजों के समय बनाया गया था. बात साल 1911 की है जब अंग्रेजों ने अपनी राजधानी कलकत्ता से दिल्ली की. उस समय दिल्ली को डिज़ाइन करने के लिए वास्तुकार एडवर्ड लुटियन्स को बुलाया गया. उन्होने दिल्ली आकार वायसराय हाउस का निर्माण किया जिसे आज राष्ट्रपति भवन कहा जाता है.
इसमें भवन के लिए बगीचा तो था लेकिन वो ब्रिटिश शैली मे था. उस समय के वायसराय लार्ड हार्डिंग की पत्नी लेडी हार्डिंग ने लुटियन्स के सामने प्रस्ताव रखा कि बगीचे को भारतीय शैली के अनुसार तैयार किया जाये. लुटियन्स ने जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत उद्यानों को देखा, ताजमाल के उद्यान तथा फारसी और भारतीय चित्रकारियों से प्रेरित होकर मुगल गार्डन का खाका तैयार किया. साल 1927 में ये तैयार हुआ और लॉर्ड इर्विन ने इसमें कदम रखा. माना जाता है कि इसे मुगलकालीन उद्यानों से प्रेरित होकर बनाया गया था इसलिए इसका नाम मुगल गार्डन रखा.
मुगल गार्डन की विशेषताएँ (Features of Mughal Garden)
मुगल गार्डन अपने आप में कई विशेषताओं को समेटे है.
– ये 15 एकड़ में फैला खूबसूरत तथा विस्तृत गार्डन है.
– इसमें सैकड़ों किस्म के गुलाब तथा ट्यूलिप के फूल खिलते है.
– इसमें आप विदेशी फूल भी देख सकते है.
– इसके अंदर 12 अलग-अलग गार्डन हैं. इनमें रोज गार्डन, बायो डायवर्सिटी पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, हर्बल गार्डन, बटरफ्लाई, सनकीन गार्डन, कैक्टस गार्डन, बायो फ्युल पार्क है.
– इसमें दुनियाभर की दुर्लभ जड़ी-बूटियाँ भी उगाई जाती है.
– ये पूरा उद्यान 4 भागों में बटा है. और चारों एक दूसरे से बिलकुल अलग है.
– यहाँ अकेले गुलाब की 250 किस्में हैं.
मुगल गार्डन टाइमिंग (Mughal Garden Delhi Timing)
मुगल गार्डन देखने के लिए यदि आपने बुकिंग करवाई है तो आप इसमें 10 बजे से 5 बजे तक के बीच जा सकते हैं. हालांकि अंतिम प्रवेश शाम 4 बजे तक ही दिया जाता है. 5 बजे से सभी को बाहर निकाल दिया जाता है. इसमें प्रवेश के लिए आपको 35 नंबर गेट से जाना होता है. एक बार में 100 लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.
मुगल गार्डन टिकट बुक कैसे करें? (Mughal Garden ticket booking process)
मुगल गार्डन घूमने के लिए आपको ऑनलाइन टिकट बुक करनी होगी. जिसका प्रोसेस बहुत ही सिम्पल है.
– सबसे पहले आपको राष्ट्रपति की वेबसाइट https://presidentofindia.nic.in/ पर जाना होगा.
– यहां आपको Quick Links के सेक्शन में Udyanotsva 2022 Click to book दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
– इसके बाद आप बुकिंग वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे. यहाँ Click Here for Online Booking पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा.
– इसमें सबसे पहले आपको तारीख पूछी जाएगी. आप जिस तारीख को घूमना चाहते हैं उस तारीख को सिलेक्ट करें तथा जितने लोग घूमना चाहते हैं उस बारे में लिखें.
– अगले पेज पर एक और फॉर्म खुलेगा. इसमें आपसे आपकी पर्सनल डीटेल मांगी जाएगी. सारी जानकारी फिल करके सबमिट कर दें.
– इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा.
– वहीं पर आपको e-Pass download करने का ऑप्शन दे दिया जाएगा.
इसे डाउनलोड करके अपने पास रखें. जब आप वहाँ घूमने जाएंगे तो आपको गेट नंबर 35 पर जाना है. ये पास दिखाना है और अपनी आईडी दिखानी है. जैसे आधार कार्ड. इसके बाद आपको अंदर जाने की अनुमति मिल जाएगी. फिर आप आराम से मुगल गार्डन घूम सकते हैं. मुगल गार्डन की टिकट को बुक करने के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है. मुगल गार्डन जाने से पहले वहाँ के दिशा-निर्देशों को एक बार अच्छे से जरूर पढ़ लें.
Mughal Garden instruction : Click Here
यह भी पढ़ें :
भारत में राष्ट्रपति निर्वाचन कैसे होता है, महाभियोग प्रस्ताव क्या है?
कब झुकाया जाता है राष्ट्रीय ध्वज, जानिए तिरंगे से जुड़े खास नियम?
देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है भारत रत्न, जानिए क्या मिलती हैं सुविधाएं?