Wed. Oct 9th, 2024

Jio New Recharge Plan: सिर्फ 234 रुपये में 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा के साथ मिलेगा ये सब, जानिए

Jio New Recharge Plan: रिलायंस जियो ने भारत में एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. यह एक किफायती रिचार्ज प्लान है, जिसे Jioभारत 4G फीचर फोन के लिए पेश किया गया है. जियो का नया प्लान 234 रुपये में आता है. Jioभारत के 234 रुपये वाले प्लान में कुल 28GB डेटा मिलता है. यानी रोजाना 500MB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 28 दिनों के लिए 300 एसएमएस भी मिलते हैं. यह रिचार्ज प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ आता है.

आपको अतिरिक्त लाभ मिलेगा

इतना ही नहीं, इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कॉम्प्लिमेंट के तौर पर JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है. Jioभारत के 234 रुपये वाले प्लान को मिड-बजट प्लान कहा जा रहा है, क्योंकि इससे पहले Jioभारत फीचर फोन के लिए 123 रुपये और 1234 रुपये के दो रिचार्ज प्लान पेश किए गए थे.

123 रुपये का प्लान

Jioभारत का 123 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कुल 14GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके साथ ही डेली 500MB डेटा के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलती है. साथ ही जियो सावन और जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है.

1234 रुपये का प्लान

Jioभारत का सालाना प्लान 1234 रुपये का है, जो 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्रतिदिन 500 एमबी के बराबर कुल 168GB डेटा देता है. यह प्लान 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस सुविधा के साथ आता है. यह प्लान JioSavan और Jio सिनेमा के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Jio को टक्कर देने की तैयारी में अडानी?

क्या अडानी समूह बाजार में Jio के प्रभुत्व को कमजोर कर देगा? ऐसी सम्भावना स्थापित हो गयी है. क्योंकि गौतम अडानी की कंपनी के बाजार में उतरने की संभावना है. भारत में स्पेक्ट्रम नीलामी 20 मई से शुरू होगी. DoT ने इस संबंध में 8 मार्च को उन्हें नोटिस भी भेजा है. अडानी ग्रुप के सीईओ गौतम अडानी ने एक बैठक में स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के संकेत दिये हैं. उन्होंने कहा है कि हम इसमें हिस्सा ले रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि गौतम अडाणी 5जी इंटरनेट सेवा का अधिकार हासिल कर सकते हैं. दूसरे शब्दों में कहें तो अडानी ग्रुप ने तेज इंटरनेट सेवा में सीधी एंट्री कर ली है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *