Room Heater Side Effects: उत्तर भारत में सर्दियों का आगाज हो गया है और आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. ऐसे में लोगों ने घरों के रूम हीटर तैयार करने में लग गए हैं. ठंड के मौसम में रूम हीटर चलाकर काफी आरामदायक लगता है. सर्दियों में बड़ी तादाद में लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि रूम हीटर का इस्तेमाल कम ही करना चाहिए, वरना सेहत पर गंभीर खतरे पैदा होते हैं. ऐसे में जानकारों रूप हीटर का इस्तेमाल करने से मना करते हैं. रूम में ज्यादा हीटर चलाना ऐसा करना जानलेवा हो सकता है. पिछले कुछ सालों में रूम हीटर से कई लोगों की मौत हुई है. इसलिए इसको प्रयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.
रूम हीटर के इस्तेमाल से शरीर पर पड़ता है प्रभाव
जानकारों के अनुसार सर्दियों में रूम हीटर इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करना चाहिए. रात में हीटर चलाकर सोने की भूल नहीं करनी चाहिए. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रातभर हीटर चलाने से कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस भर जाती है और ऑक्सीजन कम हो सकती है. ऐसे में लोगों की सोते-सोते सांस रुक भी सकती है. अस्थमा और सांस के मरीजों को तो हीटर जितना कम हो सकना चाहिए.
रूम हीटर के इस्तेमाल करने के नुकसान
- एक्सपर्ट्स के अनुसार रूम हीटर कमरे की हवा को ड्राई कर देता है, जिससे स्किन ड्राईनेस हो सकती है. वहीं, जिन लोगों की स्किन पहले से ड्राई है, वे रूम हीटर को चलाने से परहेज करें.
- कमरे में रूम हीटर ज्यादा चलाने से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है. इससे आंखों में इरिटेशन महसूस हो सकती है. ऐसे में रूम हीटर को कम यूज करें.
- एक्सपर्ट्स के अनुसार कमरे में रूम हीटर का प्रयोग करने से कुछ लोगों को एलर्जी भी होती है. इसके अलावा हीटर से निकलने वाली गर्म हवा हमारी नाक को ड्राई कर देती है, जिससे हमें समस्याएं पैदा कर सकती है.
- अस्थमा या सांस के मरीजों को रूम हीटर को अवॉइड करना चाहिए. दरअसल. इसके ज्यादा देर तक उपयोग करने से कमरे में ऑक्सीजन का स्तर कम हो सकता है. इससे अस्थमा या सांस के मरीजों को सांस में समस्या हो सकती है.
- कमरे में ज्यादा हीटर को प्रयोग करने से सेहत को नुकसान हो सकता है. बता दें ज्यादा हीटर को प्रयोग करने से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस निकलती है, जो हेल्थ पर बुरा प्रभाव डालती है. इसकी वजह से लोगों की सोते-सोते सांस रूक भी सकती है. इसी कारण से कमरे में हीटर का प्रयोग करने से बचना चाहिए