Mon. Apr 29th, 2024

प्ले स्टोर पर एप कैसे अपलोड करते हैं, एप से कैसे कमाएं?

प्ले स्टोर (Play store) से हम अपने मोबाइल के लिए काफी सारे एप डाउनलोड (app download) करते हैं. जिन एप का उपयोग हम करते हैं उन्हें किसी न किसी व्यक्ति या कंपनी ने बनाकर प्ले स्टोर पर अपलोड (Play store app upload) किया होगा तभी तो आज हम उसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं. अगर आप भी एप बनाने का शौक रखते हैं और उसे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपको भी एक एप बनाकर उसे प्ले स्टोर पर अपलोड करना पड़ेगा. प्ले स्टोर पर एप पब्लिश करने के आपको उसका प्रोसेस पता होना चाहिए.

प्ले स्टोर पर एप कैसे पब्लिश करें? (How to publish app on play store?)

प्ले स्टोर पर एप पब्लिश (Play store app publish) करने के लिए पहले आपके पास खुद की app होनी चाहिए. एप को या तो आप खुद बना सकते हैं या फिर किसी डेवलपर से बनवा सकते हैं. एप बनवाकर आपको उसकी फ़ाइल को प्ले स्टोर पर अपलोड (Play store upload) करना होता है. प्ले स्टोर पर एप पब्लिश (Play store app publish) करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर नहीं जाना है बल्कि इसके लिए गूगल ने एक अलग वेबसाइट (Google play store app website) बनाई है जिसके माध्यम से आप अपने एप को पब्लिश कर सकते हैं और उस पर नजर रख सकते हैं की कितने लोग उसे डाउनलोड कर रहे हैं.

गूगल प्ले कंसोल क्या है? (What is Google play console?)

गूगल प्ले कंसोल (Google play console) गूगल की एक वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप गूगल प्ले स्टोर पर एप (Google play store app upload website) को अपलोड कर सकते हैं. यहां अपने एप को अपलोड करने के लिए आपको अपने डिवाइस में कुछ जरूरी चीजें रख लेनी चाहिए जो एप को पब्लिश करते वक़्त काम में आती हैं.

– आपकी एप की apk file होनी चाहिए.
– एप के बारे में एक short description और Long description होना चाहिए.
– आपके पास एप का लोगो 512×512 साइज़ में होना चाहिए.
– एप से संबन्धित एक बैनर 512x 1024 पिक्सल साइज़ का होना चाहिए.
– एप के अंदर के कुछ स्क्रीनशॉट होने चाहिए.

गूगल प्ले कंसोल पर अकाउंट कैसे बनाएं? (Google play console account create)

गूगल प्ले कंसोल (Google play console account) पर अकाउंट बनाकर आप गूगल प्ले स्टोर पर अपने एप को पब्लिश कर सकते हैं.

– सबसे पहले गूगल प्ले कंसोल की वेबसाइट (https://play.google.com/) को अपने कम्प्युटर या मोबाइल पर सर्च करें .
– यहां आपसे गूगल प्ले कंसोल का लॉगिन (Google play console login) कराया जाएगा. आप इसे अपनी जीमेल आईडी के द्वारा कर सकते हैं. अगर आपकी पहले से कोई जीमेल आईडी नहीं है तो आप यहीं से नई जीमेल आईडी भी बना सकते हैं.
– गूगल प्ले कंसोल पर लॉगिन करने के बाद आप Terms and Condition को स्वीकार करें.
– इसके बाद आपको पेमेंट करना होता है. गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप पब्लिश करने के लिए आपको 25 डॉलर की फीस गूगल को देनी होती है जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के जरिये दे सकते हैं.
– इसके बाद आपको अपने अकाउंट की डीटेल देनी होती है.

प्ले स्टोर पर एप कैसे पब्लिश करें? (How to publish app on play store?)

गूगल कंसोल पर अपना अकाउंट बनाने और पेमेंट करने के बाद आपको एक डैशबोर्ड मिल जाता है जिसके जरिये आप अपने एप को पब्लिश कर सकते हैं.

– गूगल प्ले कंसोल के डैशबोर्ड में आपको Create application पर क्लिक करें.
– आगे एप का नाम पूछा जाएगा.
– गूगल प्ले कंसोल में लेफ्ट साइड में आपको कुछ विकल्प के सामने ट्राईएंगल बना हुआ दिखेगा. ये ट्राईएंगल उन सभी विकल्पों के सामने आता है जिनमें आपको जानकारी भरनी होती है.
– इन जानकरियों में सबसे पहले store listing के ऑप्शन पर जाएं और यहां अपने एप का शॉर्ट और लॉन्ग डिसक्रिप्शन लिखें.
– नीचे की तरफ आपसे कुछ स्क्रीनशॉट मांगे जाएंगे जो आपके एप के होंगे. उन्हें यहां अपलोड करें.
– इसके बाद एप का लोगो अपलोड करें.
– इसके बाद बैनर अपलोड करें.
– अगर आप एप में यूट्यूब विडियो का लिंक लगाना चाहते हैं तो उसे लगाएं.
– अपने एप का टाइप बताएं. जैसे वो गेम एप या हैं कोई अन्य एप.
– अपनी कांटैक्ट डीटेल फिल करें.
– अपने एप की privacy policy के बारे में लिखें.
– Pricing and Distribution पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी को फिल करें.
– अपने एप के बारे में बताएं की ये Paid app है या Free app है.
– जिस देश में आप अपनी एप को दिखाना चाहते हैं उसे चुनें.
– गूगल की पॉलिसी को पढ़ें और उसे सहमति दें.
– सारी जरूरी चीजें भरने के बाद Save Draft पर क्लिक करें.

अब आपका एप को अपलोड करने से संबन्धित काम हो गया. अब लेफ्ट में आपको App Release ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– एप रिलीज में आपसे आपके एप का वर्जन पूछा जाएगा जैसे Alpha, Beta और Production.
– Create Release पर क्लिक करें और अपनी apk file को अपलोड करें.
– इसके बाद लेफ्ट साइड में device catalog ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके अंदर Supported device पर क्लिक करें.
– इसके बाद Content rating पर क्लिक करे और आगे बढ़ें. इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी लिखनी है, कुछ पॉलिसी के जवाब देने हैं, इसके बाद Calculate rating पर क्लिक करना है.
– इसके बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें apply rating के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
– आपके गूगल प्ले कंसोल के सारे ऑप्शन की जानकारी देने के बाद आपको app release पर क्लिक करना है.
– यहां पर आपको अपनी एप मिलेगी जिसे आपने पहले अपलोड कर दिया था. आपको यहां ये बताना है की आपकी एप में नया क्या है, और Review के बटन पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपके सामने Start Rollout to production ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें और आपकी एप पब्लिश होने के लिए सबमिट हो जाएगी. गूगल इसे रिव्यू करके पब्लिश कर देगा.

एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? (How to earn money with apps?)

आपने गूगल प्ले स्टोर पर एप को पब्लिश कर दिया लेकिन अब उससे कमाई कैसे होगी. तो ये कमाई होगी गूगल के द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों से. गूगल आपको एप पर विज्ञापन देता है. इन विज्ञापनों के आधार पर आपको पैसे मिल जाते हैं. आपके एक्टिव डाउनलोड जितने ज्यादा होंगे आप उतना ज्यादा पैसा कमा पाएंगे. इसके अलावा आप खुद भी दूसरी कंपनी का प्रमोशन करके खुद पैसे कमा सकते हैं.

गूगल प्ले कंसोल पर एक बात का ध्यान रखें की आपको इसकी फीस एक बार ही चुकानी है. इसके बाद आप एक या एक से ज्यादा एप को पब्लिश कर सकते हैं. आपको हर एक एप पर फीस चुकाने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आप एप से संबन्धित काम करते हैं या एक से ज्यादा एप को प्ले स्टोर पर अपलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले कंसोल पर कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

Free app builder : फ्री में ऐप कैसे बनाएं, बिना कोडिंग ऐप कैसे बनाएं ?

Free Website : फ्री वेबसाइट कैसे बनाएं, फ्री वेबसाइट को मोनेटाइज़ कैसे करें?

How to block websites: एडल्ट वेबसाइट कैसे ब्लॉक करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *