माँ लक्ष्मी को धन, समृद्धि और वैभव की देवी माना जाता है. इनका शुभ दिन शुक्रवार को माना गया है. यदि इस दिन आप विधि-विधान से माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैं और लक्ष्मी चालीसा (Laxmi Chalisa Hindi) का पाठ करते हैं तो माँ लक्ष्मी आपकी हर मुराद को पूरा करती हैं.
लक्ष्मी चालीसा के नियम | Laxmi Chalisa Rules
माँ लक्ष्मी की आराधना करने के लिए शुभ दिन शुक्रवार है लेकिन आप प्रतिदिन माँ लक्ष्मी की आराधना कर सकते हैं. माँ लक्ष्मी चालीसा (Laxmi Chalisa hindi lyrics) का पाठ करने के लिए आपको इनके नियम के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है.
– प्रातः काल स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
– स्नान के बाद स्वेट या गुलाबी वस्त्र धारणा करें.
– पूजा स्थल पर कमल पर बैठी हुई माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा या फोटो को स्थापित करें.
– माँ लक्ष्मी को साफ लाल रेशमी कपड़े पर विराजित करें.
– साथ ही गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर भी स्थापित करें.
– माँ लक्ष्मी को कुमकुम लगाएँ, कमल का फूल अर्पित करें.
– घी का दीपक लगाएँ तथा धूपबत्ती लगाकर माँ लक्ष्मी की पूजा करें.
– माँ लक्ष्मी को भोग में खीर खिलाए.
– माँ लक्ष्मी जी की आरती करे.
– अब सच्चे मन के साथ माँ लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.
लक्ष्मी चालीसा के फायदे | Laxmi Chalisa Benefits
देवी लक्ष्मी जी की आराधना नियमपूर्वक की जाए तो वे आपको धन-धान्य से भर देती हैं. आपको किसी बात की कमी नहीं आने देती और आपके हर दुख को हर लेती हैं.
– माँ लक्ष्मी की आराधना करने से भक्तों को धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
– माँ लक्ष्मी की आराधना करने से भक्तों को यश की प्राप्ति होती है.
– इनकी उपासना से वैवाहिक जीवन बेहतर होता है.
– माँ लक्ष्मी की उपासना करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
लक्ष्मी चालीसा | Laxmi Chalisa Lyrics in Hindi
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए आप नियमित रूप से माँ लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें.

माँ लक्ष्मी जी की आरती | Laxmi Chalisa Aarti
माँ लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद आप माँ लक्ष्मी जी की आरती अवश्य करें.
यह भी पढ़ें :
Gayatri Chalisa : दुखों का नाश करती है माँ गायत्री, नियमित करें माँ गायत्री चालीसा का पाठ
Bhairav Chalisa PDF: हर संकट हर लेते हैं भैरव बाबा, नियमित करें भैरव चालीसा पाठ
सूर्य चालीसा का नियमित करें पाठ, रोगों से मुक्ति और पुत्र प्राप्ति का मिलेगा आशीर्वाद