Dhanteras Diwali 2023 Cleaning Tips : दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है. दिवाली और धनतेरस पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है. भारतीय संस्कृति में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना गया है. क्योंकि मां लक्ष्मी को सफाई पसंद है. मान्यता यह है की देवी लक्ष्मी को साफ-सफाई और रोशनी पसंद है. जिन घरों में साफ सफाई होती है लक्ष्मी जी का वास वहीं होता है. धनतेरस और दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. सबसे पहले घर से बेकार और नकारात्मक वस्तुओं को बाहर फेंक देना चाहिए. जिससे कि आप इस संपन्निता वाले त्योहार पर सौभाग्य की प्राप्ति कर सके.
दिवाली पर साफ सफाई का वैज्ञानिक महत्व भी है. बारिश के मौसम में घर में कई प्रकार के कीड़े मकोड़े आ जाते हैं. इस मौसम में घरों में सीलन और नमी आ जाती है, जिससे की दीवारों पर धब्बे और फफूंद लग जाते हैं. इसलिए दिवाली पर घरों की पुताई की जाती है, जिससे फंगस खत्म होता है और कीड़े-मकोड़े मार जाते हैं. दीपावली पर साफ-सफाई करने से आस-पास का क्षेत्र साफ-सुथरा हो जाता है.
दिवाली की सफाई करते समय घर में पड़ी पुरानी वस्तुओं को बाहर फेंकना चाहिए. साथी साथ जो चीज काफी समय से इस्तेमाल में नहीं आई है उन्हें भी अपने घर से निकाल देना चाहिए. पुराने पड़े कपड़ों को भी घर से बाहर कर देना चाहिए. यह वस्तुएं न सिर्फ आपके घर में नकारात्मकता लाती हैं बल्कि घर में वास्तु दोष भी उत्पन्न करती है. दिवाली तक का समय काफी ऊर्जावान होता है इसलिए अगर आप साफ सफाई रखेंगे तो धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न कर पाएंगे.
दिवाली के समय एक बात का खास ख्याल रखें कि घर में किसी भी प्रकार का टूटा कांच या कांच की वस्तुएं ना हो. कभी-कभी कांच की वस्तुएं चिटकी हुई रहती हैं तब भी हम उसे संभाल कर रखते हैं ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.
घर में यदि कोई घड़ी खराब हो गई है, तो उसे बाहर फेंक दे. यदि कोई घड़ी बंद पड़ी हुई है, तो आप उसे चालू करके रखें या फिर उसे बाहर निकाल दें.
जब आप दिवाली की सफाई कर रहे हो तो पुराने बच्चे दोनों को भी फेक देना चाहिए. दिवाली पर नए दोनों की खरीदारी करनी चाहिए और नए दिए ही जलाना चाहिए.
दिवाली पर घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ नहीं होना चाहिए. मुख्य द्वार पर चप्पल जूता का स्टैंड ना रखें. घर में यदि गमले हैं तो दिवाली से पहले उनका साफ करके अच्छे से रंग-रोगन कर लेना चाहिए.
दिवाली की सफाई करते वक्त घर के साथ-साथ घर की छत पर पड़ी बेकार की वस्तुओं को भी फेंक देना चाहिए. इससे नकारात्मकता दूर होती है.
दिवाली की सफाई ऊपर से लेकर नीचे की ओर करनी चाहिए. सबसे पहले आप अपने घर की छत पंखे आदि को साफ कर लें . इसके बाद खिड़की-दरवाजों को भी अच्छे से साफ कर लें. तब आप फर्श की सफाई करें. इस तरह से सफाई करने से आपका घर पूरी तरह से स्वच्छ हो जाएगा.
अगर आपने किसी से कुछ उधार लिया है तो दिवाली से पहले कोशिश करें कि वह उधार चुका दें, क्योंकि यह माना जाता है की कर्ज के बोझ से तले घर में लक्ष्मी नहीं आती हैं.
ये भी पढ़ें :- Dhanteras 2023: जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक? इन उपायों से चमकेगी किस्मत
Dhanteras 2023: कब है धनतेरस? जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और महत्व