Thu. May 9th, 2024

Dhanteras 2023: जानें धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक? इन उपायों से चमकेगी किस्मत 

धनतेरस के त्योहार पर सोना चांदी बर्तन झाडू आदि खरीदते समय एक बात का ध्यान रखें कि आप एक पैकेट नमक भी जरूर खरीदें ऐसा करना शुभ होता है.

Dhanteras 2023 : हिंदू धर्म में धनतेरस काफी महत्वपूर्ण त्योहार है. यह दिवाली से दो दिन पहले आता है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर (Dhanteras 2023 Date) को मनाया जाएगा.

धनतेरस के दिन कई वस्तुओं की खरीदारी की जाती है. इस दिन सोना, चांदी पीतल के बर्तन धनिया झाड़ू आदि खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन वस्तुओं की खरीदारी (Dhanteras Shopping) करने से लक्ष्मी माता प्रसन्न होती है. साथ ही आपके घर वास करती है, और उनका आशीर्वाद आप पर सदा बना रहता है.

क्या आप जानते हैं कि धनतेरस के दिन नमक खरीदना भी शुभ माना जाता है. लेकिन नमक खरीदते समय सावधानी बरते, कभी भी उधार मांगकर नमक ना खरीदे. जब भी नमक खरीदें अपने पैसों से ही खरीदें नहीं तो आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.

चलिए जानते हैं धनतेरस के शुभ दिन नमक क्यों खरीदना चाहिए और नमक के कौन से उपाय (Namak ke Upay) करने चाहिए, जिससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी. घर में धन-दौलत की कमी नहीं होगी.

धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं नमक?

धनतेरस के त्योहार पर सोना, चांदी बर्तन झाडू आदि खरीदते समय एक बात का ध्यान रखें कि आप एक पैकेट नमक भी जरूर खरीदें ऐसा करना शुभ होता है. नमक खरीदने से माता लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर भी प्रसन्न होते हैं.

इससे आपके घर सुख समृद्धि आती है और धन की वर्षा होती है. जब आप नमक लाए तो इसका प्रयोग भोजन बनाने में करें. इससे घर में शांति का वास होता है और धन की कमी नहीं होती है. दुख-दर्द, दरिद्रता आदि समाप्त होती है. 

नमक से करें ये उपाय

1. आप के घर में कलह होती है और परिवार के सदस्यों की आपस में नही बनती है हो नमक के पानी से पोछा लगाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

2. अगर घर में आर्थिक समस्या हो रही है तो नमक के इस उपाय से आप इसे दूर कर सकते हैं. एक शीशे की कटोरी में नमक डालकर घर के उत्तर, पूर्व दिशा में रख दें. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होता है और घर में धन-दौलत की कमी नहीं होती.

3. धनतेरस के दिन बच्चों को नमक के पानी से नहलाना चाहिए. इससे बच्चों को भूरी नजर से बचाया जा सकता है. अगर उन्हें नजर लगी भी होगी तो वो उतर जायेगी और आपके बच्चे का स्वस्थ अच्छा रहेगा. 

4. पति-पत्नी के संबंधों में खटास आ गई हो तो धनतेरस के दिन ये उपाय जरूर करना चाहिए. सफेद साबुत नमक या सेंधा नमक का एक छोटा सा टुकड़ा रात में अपने बेडरूम के किसी एक कोने में रखकर सो जाए. इससे पति-पत्नी के बीच संबंधों में सुधार आता है और प्यार बना रहता है.

5. व्यापार फल-फूल नहीं रहा है, तो थोड़ा सा नमक हाथ में लें. इसे सिर पर से तीन बार घुमाकर दुकान के बाहर फेंक दें. इससे व्यापार में तरक्की होगी और धन की बढ़ोतरी होगी.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *