ALTO K10: बाइक परिवहन का एक अच्छा साधन है, लेकिन अगर गर्मी या ठंड हो या लगातार बारिश जैसी बदतर स्थिति हो तो कार का होना बहुत महत्वपूर्ण लगता है. खराब मौसम में भी बाइक से कहीं जाना काफी चुनौती भरा होता है. ऐसे में एक किफायती कार भी आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकती है.

ऐसे में अब आपको कार खरीदने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मारुति सुजुकी कम बजट वाले लोगों के लिए नई ऑल्टो K10 बेच रही है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं. साथ ही कुछ जरूरी फीचर्स भी मिलेंगे. बाकी फीचर्स को आफ्टरमार्केट भी इंस्टॉल किया जा सकता है.
ऑल्टो K10 की स्पेसिफिकेशंस (Alto K10 specifications)
ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है. यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी दिया जाता है. इस फ्यूल एफिशिएंट इंजन से आप 24 से 33 किलोमीटर तक का माइलेज पा सकते हैं.
ऑल्टो K10 की ईएमआई (Alto K10 EMI)
खास बात यह है कि इस कार की ईएमआई मोटरसाइकिल के बराबर ही है. अगर आप 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लगभग 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो 7 साल के लिए कार की किस्त लगभग 5,000 रुपये होगी. इतनी आसान किस्त आप आसानी से चुका सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. CNG वर्जन को VXi मॉडल के साथ खरीदा जा सकता है. टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं.