Thu. May 2nd, 2024

ALTO K10: बाइक परिवहन का एक अच्छा साधन है, लेकिन अगर गर्मी या ठंड हो या लगातार बारिश जैसी बदतर स्थिति हो तो कार का होना बहुत महत्वपूर्ण लगता है. खराब मौसम में भी बाइक से कहीं जाना काफी चुनौती भरा होता है. ऐसे में एक किफायती कार भी आपकी कई समस्याओं का समाधान कर सकती है.

2022 Maruti Suzuki Alto K10 review, drive: engine, performance, features,  price - Introduction | Autocar India

ऐसे में अब आपको कार खरीदने के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. मारुति सुजुकी कम बजट वाले लोगों के लिए नई ऑल्टो K10 बेच रही है. इस कार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत करीब 4.50 लाख रुपये तक जाती है. अगर आपका बजट कम है तो आप इसका बेस मॉडल खरीद सकते हैं. साथ ही कुछ जरूरी फीचर्स भी मिलेंगे. बाकी फीचर्स को आफ्टरमार्केट भी इंस्टॉल किया जा सकता है.

Maruti Suzuki Alto K10 Images | Alto K10 Exterior, Road Test and Interior  Photo Gallery

ऑल्टो K10 की स्पेसिफिकेशंस (Alto K10 specifications)

ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 89 Nm का टॉर्क पैदा करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आता है. यही इंजन मारुति की सेलेरियो में भी दिया जाता है. इस फ्यूल एफिशिएंट इंजन से आप 24 से 33 किलोमीटर तक का माइलेज पा सकते हैं.

Maruti Alto K10 आज होणार लाँच; जाणून घ्या कारची किंमत आणि फीचर्स.. -  Marathi News | New Maruti Suzuki Alto k10, new model to be launched today,  know the price and features |

ऑल्टो K10 की ईएमआई (Alto K10 EMI)

खास बात यह है कि इस कार की ईएमआई मोटरसाइकिल के बराबर ही है. अगर आप 9 प्रतिशत की ब्याज दर पर लगभग 1.35 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो 7 साल के लिए कार की किस्त लगभग 5,000 रुपये होगी. इतनी आसान किस्त आप आसानी से चुका सकते हैं. नई मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें Std, LXi, VXi और VXi+ शामिल हैं. CNG वर्जन को VXi मॉडल के साथ खरीदा जा सकता है. टॉप मॉडल की कीमत करीब 6.61 लाख रुपये तक जाती है. इस कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *