Mon. Apr 29th, 2024

Best Mutual Funds: नया वित्तीय वर्ष शुरू होने वाला है. जिन लोगों ने म्यूचुअल फंड या स्टॉक में निवेश किया है वे अपने रिटर्न को महत्व देते हैं. अगर आपने किसी फंड में निवेश किया है तो आप अपने पोर्टफोलियो का भी अवलोकन कर सकते हैं कि किस फंड या किस स्टॉक ने आपको एक साल में कितना रिटर्न दिया है. आज हम आपको स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप के उन फंडों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने निवेशकों को एक साल में 44 फीसदी से 70 फीसदी तक रिटर्न दिया है. AMFI की रिपोर्ट के मुताबिक इन फंडों के रिटर्न के बारे में जानकारी दी गई है.

स्मॉल कैप फंड (Small cap funds)

स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड के प्रदर्शन की बात करें तो आज हम आपको टॉप परफॉर्मिंग फंड के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले एक साल में निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड वे फंड हैं जो अपनी संपत्ति का कम से कम 65 प्रतिशत स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करते हैं.

एक साल में स्मॉलकैप फंडों का रिटर्न

  • बंधन स्मॉल कैप फंड – 69.54 प्रतिशत रिटर्न
  • क्वांट स्मॉल कैप फंड – 66.51 प्रतिशत रिटर्न
  • महिंद्रा मैनुलाइफ स्मॉल कैप फंड- 65.84 प्रतिशत रिटर्न
  • आईटीआई स्मॉल कैप फंड – 62.71 प्रतिशत रिटर्न
  • इनवेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड – 53.24 प्रतिशत रिटर्न
  • फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड – 52.90 प्रतिशत रिटर्न

मिड कैप फंड (Mid cap funds)

इस वित्तीय वर्ष में मिडकैप शेयरों ने भी निवेशकों को भरपूर रिटर्न दिया है. सेबी की गाइडलाइन के मुताबिक मिडकैप शेयरों में न्यूनतम 65 फीसदी निवेश जरूरी है. आइए आपको उन टॉप मिडकैप शेयरों के बारे में बताते हैं जिन्होंने निवेशकों को 56 फीसदी से लेकर 65 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

एक साल में मिडकैप फंड का रिटर्न

  • क्वांट मिड कैप फंड – 65.56 प्रतिशत रिटर्न
  • आईटीआई मिड कैप फंड – 62.70 प्रतिशत रिटर्न
  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड – 60.37 प्रतिशत रिटर्न
  • महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप फंड – 59.61 प्रतिशत रिटर्न
  • एचडीएफसी मिड-कैप अपॉच्र्युनिटीज फंड – 57.23 प्रतिशत रिटर्न
  • जेएम मिडकैप फंड – 56.98 प्रतिशत रिटर्न

लार्ज कैप फंड (Large cap funds)

अगर लार्जकैप फंडों की बात करें तो इन फंडों ने निवेशकों को 44 फीसदी से 52 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन फंडों को अपनी संपत्ति का लगभग 80 प्रतिशत लार्ज कैप शेयरों में निवेश करना होता है.

एक साल में मिडकैप फंड का रिटर्न

  • क्वांट लार्ज कैप फंड- 52.38 प्रतिशत रिटर्न
  • बैंक ऑफ इंडिया ब्लूचिप फंड – 47.74 प्रतिशत रिटर्न
  • जेएम लार्ज कैप फंड – 45.42 प्रतिशत रिटर्न
  • निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड – 44.82 प्रतिशत रिटर्न
  • टॉरस लार्ज कैप फंड – 44.04 प्रतिशत रिटर्न

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *