Tue. Apr 30th, 2024

Car Tips For Summer: गर्मी के मौसम में आमतौर पर हर कार मालिक को केबिन में बढ़ते तापमान की समस्या का सामना करना पड़ता है. दरअसल, धूप में खड़ी कार के अंदर का तापमान गर्मी के दौरान बाहर के तापमान से अधिक हो सकता है. वैसे भी भारत में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, जो कार के अंदर और भी ऊपर पहुंच जाता है. तो फिर आपको कार के अंदर कुछ चीजें रखने से बचना चाहिए. आइए हम आपको ऐसी तीन चीजें बताते हैं जो तापमान बढ़ने पर फट सकती हैं.

सिगरेट लाइटर

सिगरेट सेहत के लिए हानिकारक है. इसलिए सिगरेट न पीने की सलाह दी जाती है. लेकिन अगर आपके पास सिगरेट लाइटर है तो उसे कार के अंदर रखने से बचें. दरअसल, अगर आपकी कार धूप में खड़ी है और अंदर लाइटर है तो तापमान बढ़ने पर लाइटर में आग लग सकती है.
क्योंकि इसमें ईंधन होता है.

पावर बैंक

कई लोग अपने साथ पावर बैंक लेकर चलते हैं. लेकिन कार में सफर करते समय पावर बैंक जरूर रखें. कार के अंदर इसकी जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आपके पास पावर बैंक है तो सावधान रहें कि इसे कार के अंदर न रखें. दरअसल, पावर बैंकों में बैटरियां होती हैं, जो तापमान बढ़ने पर आग पकड़ सकती हैं और फट सकती हैं. पावर बैंक से कार में आग लग सकती है.

मोबाइल या लैपटॉप

मोबाइल या लैपटॉप को भी धूप में खड़ी कार के अंदर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इनमें भी बैटरी होती है. तापमान अधिक होने पर आग लगने की संभावना रहती है। यह वस्तु फट भी सकती है. यानी गर्मियों में कार के अंदर मोबाइल या लैपटॉप रखने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए. 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *