Wed. Oct 9th, 2024

Aadhar card हम सभी के लिए एक जरूरी दस्तावेज़ है, इसमे अगर एक जरा सी भी गलती हो जाए तो ये हमारे लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. आधार मे हमेशा हमे सही जानकारी देनी चाहिए. कभी-कभी हम जानकारी सही ही देते है लेकिन बाद मे उन्हें सही करवाना चाहते हैं मतलब आधार कार्ड मे अपडेट (Aadhar Card update) करवाना चाहते हैं. आधार कार्ड कैसे अपडेट करें इसके दो रास्ते हैं. पहला तो ऑनलाइन तरीका है जिसमे आप खुद अपडेट कर सकते हैं और दूसरा ऑफलाइन तरीका है जिसे करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

आधार कार्ड मे पता कैसे बदलवाए? (How to update address in aadhar card)

आधार कार्ड मे पता आप घर बैठे बदल सकते है. इसके लिए आपको आधार की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. आवेदन करने का तरीका बड़ा आसान है.

– आप यहा दी गई लिंक पर क्लिक करें. https://ssup.uidai.gov.in/web/guest/update
– इसके अलावा आधार की वेबसाइट पर जाये और My Aadhar पर क्लिक करें.
– यहा आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे जिसमे से आपको update your aadhar पर क्लिक करना है.
– Update your aadhar पर क्लिक करने पर आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन आएंगे आपको उनमे से Update Address in your Aadhaar पर क्लिक करना है.
– इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिये जाएंगे. अगर आप ऑनलाइन एड्रैस बदलवाना चाहते हैं तो आप सीधे update address पर क्लिक करें.
– इसके बाद फिर आपसे आपका aadhar number पूछा जाएगा और एक captcha code भरने को कहा जाएगा. इसके बाद आप send otp पर क्लिक करें.
– आपके registered mobile number पर OTP aayega उसे इसमे डालकर आप address update करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Aadhar Card में Mobile Number को कैसे बदलें? (How to update mobile number in aadhar card)

आधार मे आप Mobile number और address दोनों update करवा सकते हैं. लेकिन ये दोनों काम आप offline कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा और वह aadhar correction form भरकर जमा करें. 8-10 दिनों मे आपका आधार update हो जाएगा. इसके अलावा आप आधार की वेबसाइट से aadhar correction form download करके उसे बताए गए address पर भेजकर भी correction करवा सकते हैं.

Aadhar Card correction form download कैसे करें? (Aadhar card correction form download)

Aadhar Card correction form आधार कार्ड की वैबसाइट www.uidai.gov.in पर हैं. इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाकर My aadhar पर क्लिक करना होगा. इसमे आपको Download करना होगा. यहाँ आपको Aadhar Card correction form मिल जाएगा यहाँ से download करके आप उसे प्रिंट कर सकटे हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

One thought on “आधार कार्ड मे Address और Mobile Number कैसे update करें ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *