Thu. May 2nd, 2024
CLICK CHEMISTRY KYA HAI

साल 2022 में रसायन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को एक साथ दिया गया है. इन तीनों की खोज बहुत ही दिलचस्प और काम की है. मेडिकल फील्ड हो या फिर उद्योग जगत हो हर जगह पर इनकी खोज काम आ रही है. इनकी खोज का नाम क्लिक केमिस्ट्री है (Click Chemistry kya hai) जो कई क्षेत्रों में उपयोग की जाती है. 

तीनों वैज्ञानिकों की इस खोज को नोबल पुरस्कार के लि ए चुना गया है. ये खोज इतनी काम की है कि हर जगह इसका उपयोग हो रहा है तो चलिए जानते हैं Click Chemistry Kya hai?

Click Chemistry Kya hai?

क्लिक केमिस्ट्री एक रसायन की प्रक्रिया है. इसमें कुछ अणुओं को साथ रखा जाता है और उनके रिएक्शन से नए अणु को बनाया जाता है. मान लीजिए कि कुछ छोटे अणुओं को एक साथ रखा गया, इन्हें लगातार मिलाकर बड़े और जटिल अनु बनाए गए. इस तरह से नए पदार्थ को बनाना काफी आसान हो जाता है.  

कोई भी अणु आपस में बहुत आसानी से नहीं जुडते हैं (Click Chemistry kya hai)ऐसा जरूरी भी नहीं कि हर अणु एक दूसरे के साथ जुड़कर कोई नया प्रोडक्ट बनाए. वैज्ञानिकों के द्वारा ऐसे केमिकल एजेंट की खोज की गई जिससे अणु आपस में जुड़ सके और एक बड़ा गुच्छा सा बना सके. इसकी मदद से एक जटिल ढांचा तैयार कि जाता है. आज के समय में इसकी प्रोसेस को अपनाकर पॉलीमर और नए पदार्थ बनाए जा रहे हैं.  

2022 में नोबल पुरस्कार किसे मिला? (2022 Chemistry Nobel Prize) 

2022 के रसायन के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार की बात करें तो ये अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के कैरोलिन बेरटोजी, स्क्रिपस रिसर्च के बैरी शार्पलेस और डेनमार्क की यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन के मार्टेन मिएलडॉल को दिया गया है.  

इनमें कैरोलिन बेरटोजी अमेरिका में एक जानी-मानी साइंटिस्ट हैं. वे रसायन विज्ञान के साथ-साथ जीव विज्ञान के क्षेत्र में भी काम कर चुकी हैं. मौजूदा समय में वे कैंसर, वायरल इन्फेक्शन और केमिकल रिएक्शन की रिसर्च कर रही हैं.  

कार्ल बेरी शार्पलेस भी अमेरिका के जाने माने साइंटिस्ट हैं. इन्हें अब तक दो बार नोबल पुरस्कार मिल चुका है. पहले इन्हें साल 2001 में ऑक्सीडेशन रिएक्शन से जुड़ी खोज के लिए नोबल पुरस्कार मिला था.  

मार्टेन मिएलडॉल यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन में केमिस्ट्री प्रोफेसर हैं. उनकी खोज से आज कैंसर के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को चिन्हित किया जाता है. क्लिक केमिस्ट्री में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान है. 

क्लिक केमिस्ट्री का उपयोग (Use of Click Chemistry in Hindi) 

क्लिक केमिस्ट्री का उपयोग कई क्षेत्रों में हो रहा है. (Click Chemistry kya hai) मेडिकल के क्षेत्र में तो ये वरदान की तरह है.  

– कैंसर जैसे रोग की दवाओं को बनाने में क्लिक केमिस्ट्री का उपयोग होता है. 

– कृषि संबंधी दवाइयाँ जैसे एंटीफंगल ड्रग्स बनाने में इसी तकनीक का उपयोग कियाजाता है. 

– इसकी मदद से प्रोटीन की जांच आसान हो जाती है. इसकी मदद से बीमारियाँ आसानी से पहचानी जा सकेगी. 

– क्लिक केमिस्ट्री की मदद से ऐसे प्रोडक्ट की पहचान भी की जा सकेगी जो किसी जीव की वजह से बन रहे हैं. जैसे डाइट सप्लीमेंट, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट आदि. 

– क्लिक केमिस्ट्री की मदद से ट्राईजोल्स बनाए जाएंगे. इनकी मदद से शरीर के DNA में बदलाव किया जा सकता है. इस वजह से इंसान मनचाहा व्यवहार, बीमारी से मुक्त शरीर और लंबा जीवन पा सकता है. 

– इसकी वजह से पॉलीमर को बनाने और उन्हें सुधारने में मदद मिलती है.  इस वजह से भविष्य में प्लास्टिक की चीजे बेहतर क्वालिटी में मिलने की संभावना है. 

– क्लिक केमिस्ट्री की वजह से पेंट बनाने के तरीकों में सुधार होगा, नई किस्म के और एडवांस तरह के पेंट आएंगे जिन पर धूप और पानी का असर न हो और जो किसी बिल्डिंग की अच्छे से सुरक्षा कर सके.  

वैज्ञानिकों का योगदान

जिन तीनों वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार दिया जा रहा है उनका क्लिक केमिस्ट्री की खोज करने में काफी ज्यादा योगदान है.  

के बैरी शार्पलेस जिन्हें दूसरी बार नोबल पुरस्कार मिल रहा है. उन्होंने साल 2000 में क्लिक केमिस्ट्री नाम के शब्द को ईजाद किया था. इसका मतलब था कि अणुओं के बीच ऐसी केमिस्ट्री जिससे वे नया पदार्थ बना सके.  

मार्टेन मिएलडॉल ने ऐसा केमिकल रिएक्शन खोज जिसकी वजह से आज कई ज़िंदगी बच रही है. इन्होंने दवाओं के विकास में, DNA मैपिंग में नए टिकाऊ पदार्थों को बनाने में अपनी खोज की है. 

बरटोजी ने क्लिक केमिस्ट्री को एक अलग ही आयाम पर पहुंचाया है. इन्होंने ऐसी क्लिक केमिस्ट्री की खोज की जो जीवों पर काम करती है यानी ऐसी केमिस्ट्री जो कोशिकाओं के अंदर हो रही है. इस तकनीक की मदद से गंभीर रोगों के इलाज को खोजा गया है.  

यह भी पढ़ें :

SOVA Virus Attack: इस एप से खाली हो सकता है आपका खाता, बैंक ने जारी की एड्वाइजरी

Whatsapp Auto Reply कैसे करें, Broadcast कैसे होता है?

Genyoutube : Youtube Video Download करना है, तो आजमाएं ये ट्रिक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *