Sat. Apr 27th, 2024
WHATSAPP AUTO REPLY

Whatsapp का उपयोग हम सभी करते हैं. इसकी मदद से हम मैसेज कर सकते हैं, फ़ोटो, वीडिओ, औडियो, डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं, वीडिओ कॉलिंग कर सकते हैं, औडियो कॉलिंग कर सकते हैं. मतलब इसकी मदद से हम दूसरे के साथ आसानी से communicate कर सकते हैं.

Whatsapp में कई कमाल के फीचर हैं. ये धीरे-धीरे एक चैटिंग एप से हटकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. इसके कई फीचर का उपयोग हम रोजाना करते हैं. जैसे स्टेटस अपडेट करना आदि. लेकिन कुछ ऐसे फीचर्स भी हैं जिनसे हम अभी तक अंजान हैं.

Whatsapp के दो कमाल के फीचर के बारे में आप जानने वाले हैं. हो सकता है आज से पहले आपने इन्हें कभी इस्तेमाल ही न किया हो. ये दोनों फीचर आपके बहुत काम के साबित होंगे. यदि आप स्टूडेंट हैं, बिजनेस कर रहे हैं तो ये दोनों फीचर्स आपके लिए बहुत काम की चीज हैं.

1) Whatsapp Auto Reply

सबसे पहले फीचर का नाम है Whatsapp Auto Reply. इस फीचर का उपयोग होते हुए आपने कई जगह पर देखा होगा लेकिन आपने खुद इसे कभी उपयोग नहीं किया होगा. ये फीचर आपके लिए या फिर आपके बिजनेस के लिए काफी कमाल का साबित हो सकता है.

Whatsapp Auto Reply का उपयोग कैसे करें इस बारे में जानने से पहले हम ये जानते हैं कि Whatsapp Auto Reply kya hai?

Auto Reply इस नाम से ही आप समझ रहे होंगे कि ये अपने आप किसी व्यक्ति को जवाब देगा. आपने देखा होगा कि कई बार आप किसी बिजनेस वाले नंबर पर पहली बार मैसेज भेजते हैं तो उधर से अपने आप एक मैसेज आ जाता है.

ये मैसेज पहले से Whatsapp में फ़ीड किया जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति यदि पहली बार आपको मैसेज करे तो उसे वो Welcome massege जरूर दिखे.

Whatsapp Auto Reply का मतलब है एक ऐसा Automatic Welcome massage सेट करना जिसे पढ़कर आपको पहली बार मैसेज भेजने वाले व्यक्ति को अच्छा लगे.

ऑटो रिप्लाइ कैसे करें? (How to set Whatsapp Auto Reply?)

Auto Reply क्या है? इस बारे में आप जान गए हैं. चलिए अब Whatsapp Auto Reply Kaise Set Kare? इस बारे में जानते हैं.

ये एक काम का फीचर तो है लेकिन ये आपको Whatsapp में देखने को नहीं मिलता है. इसका उपयोग करने के लिए Third Party App का इस्तेमाल करना होता है.
– इसके लिए सबसे पहले Whatsapp Auto Reply नाम का एप Play Store से Download करें.
– अपने स्मार्टफोन में इसे install करने के बाद आप इसे ओपन करें.
– इसमें Home के ऑप्शन पर जाकर आपको सबसे पहले Auto Reply को ऑन करना है और उसमें अपना मैसेज लिखना है.
– इसके बाद Menu में जाकर Apps में Whatsapp को चुनना है.
– फिर Contacts में जाकर एव्रीवन को चुनना है.
बस इस तरह आपका Auto Reply Set हो जाएगा. अब जब भी कोई व्यक्ति आपको मैसेज करेगा और आप जवाब नहीं दे पाएंगे या आप online नहीं होंगे तो उन्हें वो मैसेज पहुँच जाएगा जिसे आपने Autoreply पर सेट किया है.

2) Whatsapp Broadcast

Whatsapp पर यदि आपने नोटिस किया हो तो एक Broadcast नाम का फीचर भी होता है. ये भी बिजनेस करने वाले और स्टूडेंट्स के लिए बहुत काम का फीचर होता है. इसकी मदद से आप एक ही बार में कई लोगों को एक ही चीज भेज सकते हैं.

जैसे अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपने कोई प्रोजेक्ट बनाया और उसका डॉक्यूमेंट आपको कुछ खास दोस्तों को भेजना है तो आप Broadcast की मदद से उन्हें एक साथ सिलेक्ट करके एक ही बार में वो डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं.

– इसका उपयोग करने के लिए Whatsapp को Open करें.
– इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक करें.
– आगे New Broadcast पर क्लिक करें.
– इसके बाद उन लोगों को चुनें जिन्हें आप एक साथ कोई मैसेज या कोई फ़ाइल भेजना चाहते हैं.
– इसके बाद वो सभी लोग एक ग्रुप की तरह आपके सामने आ जाएंगे.
– आप उन्हें एक साथ कोई मैसेज या डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं.

Whatsapp के ये दोनों फीचर कमाल के हैं. अगर आपने अभी तक इन्हें उपयोग नहीं किया है तो इन्हें उपयोग करना शुरू करें. ये आपका बहुत समय बचा सकते हैं और आपको एडवांस बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

नंबर सेव किए बिना करें Whatsapp message, जानिए तीन तरीके

Whatsapp पर चेक करें SBI Account Bank Balance, ये है प्रोसेस

Whatsapp से Digilocker के Document कैसे Download करें?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *