Gas Cylinder Booking On WhatsApp: अक्सर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की गैस खत्म हो जाती है, जिसके कारण गृहणियों को पड़ोसियों के पास जाकर गैस सिलेंडर की मदद मांगनी पड़ती है. अगर पड़ोसी मदद नहीं करता है तो ब्लैक मार्केट कीमत पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है. लेकिन अब गृहणियों को गैस सिलेंडर खत्म होने पर भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब गृहणियों को व्हाट्सएप की मदद से सिर्फ 15 मिनट में घर पर गैस सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी. जिसके लिए एक छोटी सी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
पहले गैस सिलेंडर बुक करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. एक बार सिलेंडर बुक कराने पर उसे आने में 4 से 5 दिन लग जाते थे. लेकिन अब आपको इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. जिसके लिए आपके मोबाइल में मौजूद व्हाट्सएप आपकी मदद करेगा. आइए जानते हैं कैसी है गैस सिलेंडर बुकिंग की नई प्रक्रिया.
WhatsApp से बुक करें सिलेंडर
व्हाट्सएप के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी का नंबर और गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली कंपनी का व्हाट्सएप नंबर सेव करना होगा. इसके बाद आपको सिलेंडर डिलीवर कर दिया जाएगा.
गैस बुकिंग कंपनियों की संख्या
- एचपी गैस: 9222201122
- इंडेन गैस: 7588888888
- भारत गैस: 1800224344
इन टिप्स को फॉलो करें
- अपनी गैस कंपनियों के नंबर सेव करें.
- व्हाट्सएप नंबर पर “HI” संदेश भेजें.
- आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिनमें से एक बुकिंग के लिए होगा.
- गैस बुकिंग का चयन करें.
- शीघ्र ही आपके पते पर सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा
शिकायत दर्ज करना
- आप अपने व्हाट्सएप से गैस कंपनी के नंबर पर REFILL या Hi टाइप कर Send करें.
- फिर मैसेज पर “Register a Complaint” करें और अपनी शिकायत की डिटेल दर्ज कराएं.
- शिकायत करने के बाद आप अपनी कांटेक्ट डिटेल्स भी भरें.
- सारी जानकारी देने के बाद सबमिट कर दे.
- आखिर में आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.
- इसको आपको एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा.
पेमेंट प्रक्रिया
- आप “Make a Payment” विकल्प चुनें.
- इसके बाद आप आई़डी नंबर दर्ज करें और प्रोसेस पर क्लिक करें.
- आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और UPI से पेमेंट कर सकते हैं.
- पेमेंट होने के बाद आपको कंफर्मेशन मैसेज आएगा.