Tue. May 14th, 2024

जंक ई-मेल को हटाने के लिए Gmail लाया नया फीचर, जानें कैसे काम करता है यह फीचर

Gmail आज के समय में एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म बन गया है. अगर आप एंड्रॉइड यूजर हैं तो Gmail पर अकाउंट होना जरूरी हो जाता है. यदि आप एंड्रॉइड फ़ोन का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको एक Google खाता दर्ज करना होगा. अब चाहे आप शॉपिंग कर रहे हों या ऑफलाइन सर्वे कर रहे हों या कोई ऑनलाइन काम कर रहे हों, आपको कई जगहों पर अपनी ईमेल आईडी डालनी जरूरी होती है.

ईमेल को स्पैम में जाने से कैसे रोकें इस पर सर्वोत्तम युक्तियाँ | ब्लॉग  सेल्ज़ी

Gmail अकाउंट के लिए नया अनसब्सक्राइब बटन किया पेश

ऐसे में Gmail अकाउंट कब फुल हो जाता है पता ही नहीं चलता. इनमें से अधिकतर मेल में प्रमोशनल ईमेल होते हैं. इन्हें डिलीट करते वक्त हमेशा यह डर बना रहता है कि कहीं कोई जरूरी ईमेल डिलीट न हो जाए. लेकिन प्रत्येक ईमेल को पढ़ना और सदस्यता समाप्त करना कोई आसान काम नहीं है. लेकिन अब ये काम आसान हो गया है. दरअसल, गूगल ने Gmail अकाउंट के लिए नया अनसब्सक्राइब बटन पेश किया है. यह बटन वेब और फोन दोनों के लिए है.

जीमेल, आउटलुक + अधिक में स्पैम ईमेल कैसे रोकें - पांडा सुरक्षा

Google के आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब अनसब्सक्राइब बटन पर क्लिक किया जाता है, तो Gmail एक HTTP अनुरोध भेजेगा या प्रेषक को एक ईमेल भेजेगा जिसमें अनुरोध किया जाएगा कि उपयोगकर्ता का ईमेल पता मेलिंग सूची से हटा दिया जाए. यह सुविधा एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है. फोन में तीन डॉट मेन्यू में कंपनी का अनसब्सक्राइब बटन दिया गया है. यह विकल्प Android और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है.

अपने इनबॉक्स को साफ़ करने के लिए जीमेल ईमेल को स्वचालित रूप से कैसे हटाएं |  कैसे करें

कंपनी ने कहा कि यह सुविधा सभी Google वर्कस्पेस उपयोगकर्ताओं और iOS उपकरणों पर व्यक्तिगत Google खाते वाले उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है और वेब उपयोगकर्ताओं को जल्द ही इस सुविधा का लाभ मिलेगा. वेब पर किसी भी ईमेल पते के आगे सदस्यता समाप्त करने का विकल्प उपलब्ध होगा. यानी अगर आप किसी कंपनी के ईमेल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एक बटन पर क्लिक करके आसानी से अनसब्सक्राइब किया जा सकता है. Google ने पोस्ट में लिखा, “हम उपयोगकर्ताओं को यह स्पष्ट करने के लिए बटन का टेक्स्ट बदल रहे हैं कि वे सदस्यता समाप्त करने या किसी संदेश को स्पैम के रूप में रिपोर्ट करने के बीच चयन कर सकते हैं.”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *