Thu. May 2nd, 2024

AI Tool Help Me Write: जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में हर कोई Google Chrome का उपयोग करता है. गूगल अपने यूजर्स के लिए हर दिन कोई न कोई अपडेट लाता रहता है. लेकिन अब Google Chrome कंपनी की ओर से एक नया अपडेट आ रहा है, जिसमें Google अपने यूजर्स के लिए AI पावर्ड टूल देने जा रहा है. इस टूल को हेल्प मी राइट कहा जाता है.

इन उपयोगकर्ताओं को दी जाएगी सुविधा

गूगल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्प मी राइट एआई टूल सुविधा क्रोम के साथ-साथ विंडोज और मैक पर भी उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि हेल्प मी राइट को Google का एक सामान्य AI संस्करण माना जा रहा है और इस AI टूल के कुछ रूप पहले से ही Google Messages, Gmail, Docs, Keep जैसी सेवाओं में देखे जा रहे हैं.

कैसे काम करेगा

आइए आपको बताते हैं कि क्या यह एआई टूल क्रोम यूजर्स का समय और मेहनत बचाएगा. Google Chrome के इस नए फीचर की मदद से यूजर को एक सिंपल प्रॉम्प्ट डालने के बाद टेक्स्ट का पूरा ड्राफ्ट मिल जाएगा. इसका मतलब है कि क्रोम उपयोगकर्ता को किसी भी विषय से संबंधित संपूर्ण सामग्री को मैन्युअल रूप से टाइप करने की आवश्यकता नहीं होगी.

कैसे कर सकते हैं उपयोग

बताया जा रहा है कि क्या Google Chrome यूजर्स आने वाले दिनों में हेल्प मी राइट फीचर को क्रोम में देख पाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का यह फीचर क्रोम के ऑटोफिल पॉप अप में दिखाई दे सकता है. जैसे ही यूजर ऑनलाइन टेक्स्ट टाइप करेगा, उसे इस फीचर का पॉप-अप दिखाई देगा. इस नई सुविधा को राइट क्लिक मेनू से भी एक्सेस किया जा सकता है.

कब कर पाएंगे उपयोग

आपको बता दें, Google द्वारा Chrome यूजर्स के लिए यह नया फीचर कब पेश किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है. माना जा रहा है कि Google Chrome का यह फीचर अगले साल फरवरी तक पेश किया जा सकता है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *