Wed. Oct 9th, 2024
Image source: pixabay.com

तरोताजा और खुशबूदार बने रहने के लिए केवल परफ्यूम लगा लेना ही काफी नहीं होता है. इसके लिए जरूरी यह है कि आप सही तरीके से परफ्यूम को लगाएं. इसके अलावा परफ्यूम का रखरखाव भी बेहद आवश्यक होता है. यह बिलकुल भी जरूरी नहीं है कि किसी एक्सपेन्सिव परफ्यूम की ही महक ज्यादा देर तक आपका साथ देगी. 

चुनिंदा बाॅडीे पार्ट्स पर लगाए परफ्यूम

आमतौर पर लोग परफ्यूम लगाने का मतलब सिर्फ इसे अपनी बॉडी पर छिड़कना मानते हैं. पर यह बिलकुल भी सही नहीं है. इस तरह से यदि आप परफ्यूम लगते हैं तो उसका असर अधिक समय तक नहीं होता है. बाॅडी के कुछ पार्ट ऐसे होते हैं, जिन पर परफ्यूम लगाने से महक दिनभर बनी रहती है. साथ ही आप एनर्जेटिक और फ्रेश भी बने रहते हैं. 

Put the perfume on belly button

बेली बटन यानि की नाभि शरीर का एक ऐसा अंग है, जहां पर परफ्यूम लगाने से इसकी महक दिनभर बनी रहती है. इसके पीछे एक साइंटिफिक कारण भी है. नाभि पेट का एक ऐसा हिस्सा है जो काफी गर्म रहता है और यहां से हीट निकलने के कारण महक भी बनी रहती है.

कोहनी के अंदर करें बॉडी स्प्रे 

कई लोग सिर्फ कलाई पर ही परफ्यूम लगाते हैं, पर यह काफी नहीं है. जबकि यदि आप कलाई के साथ ही कोहनी के अंदर भी परफ्यूम लगाते हैं, तो दिन में दोबारा परफ्यूम लगाने की जरूरत आपको कभी भी महसूस नहीं होगी. इस प्रयोग को अपना कर आप बेहतर महसूस करेंगे.

इत्र ही क्यों, परफ्यूम भी लगाएं कान के पीछे

पुराने दौर से ही जो लोग इत्र के शौकीन हुआ करते थे, वो कानों के पीछे वाले हिस्से में इसे जरूर लगाते थेे. हालांकि कुछ लोग आज भी इस तरीके से इत्र लगाते हैं. जिससे इसकी महक पूरे दिन चलती है. इसका कारण यह है कि शरीर का यह हिस्सा बहुत आॅइली होता है. यही वजह है कि फ्रैशनेस दिनभर बनी रहती है.

घुटनों के पीछे भी लगाइए परफ्यूम

अभी तक आप सिर्फ कोहनी पर परफ्यूम लगाने के चलन से ही आप वाकिफ रहे होंगे, लेकिन अगर ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें तो घुटनों के पीछे भी परफ्यूम लगा सकते हैं. क्योंकि यह हिस्सा भी आॅइली होता है, जो कि परफ्यूम की महक को बनाए रखता है.

सही ढंग से हो परफ्यूम का रख-रखाव

सिर्फ महंगे परफ्यूम खरीदना ही काफी नहीं है. बल्कि इनका सही रखरखाव भी जरूरी है. इसके लिए परफ्यूम को गर्म और सीलन वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए. खासतौर पर बाथरूम में परफ्यूम नहीं रखना चाहिए. इसके साथ ही अगर आपकी स्किन ड्राय हो तो आपको थोड़ी सी केयर की जरूरत है.

परफ्यूम लगाने से पहले अच्छी तरह से लोशन लगा लें. जिससे की महक देर तक बनी रहेगी. कई बार परफ्यूम लगाने के बाद इसे रगड़ देते हैं. जिस वजह से इसकी महक गायब हो जाती है. इसलिए परफ्यूम लगाने के बाद इसे रगड़ना नहीं चाहिए.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *