Pen drive का उपयोग हम सभी data store करने और data transfer करने के लिए करते हैं. मार्केट में जब भी हम पेन ड्राइव खरीदने जाते हैं तो हम बस उसकी स्टोरेज के हिसाब से उसे खरीद लेते हैं. लेकिन एक पेन ड्राइव को खरीदते वक़्त हमें कुछ और फैक्टर पर भी ध्यान देना चाहिए. (pen drive buy tips) जिससे हम एक बेस्ट पेन ड्राइव खरीद पाएँ.
मार्केट से एक best pen drive खरीदने के लिए आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है. (How to choose best pen drive?) ये टिप्स क्या हैं आप यहाँ जानेंगे.
ट्रांसफर स्पीड (Pen drive data transfer speed)
एक पेन ड्राइव में कितनी स्टोरेज है हर कोई यही देखता है. लेकिन स्टोरेज के साथ-साथ आपको पेन ड्राइव की डाटा ट्रांसफर स्पीड (types of pen drive speed) को भी देखना चाहिए. मार्केट में 16 जीबी की पेन ड्राइव आपको 500 रुपये में भी मिल जाएगी और 1000 रुपये में भी. फर्क सिर्फ स्पीड का होगा. अगर आप एक अच्छी पेन ड्राइव खरीदना चाहते हैं तो ज्यादा ट्रांसफर स्पीड के साथ लें. यह आपके काम को और भी फास्ट बना देगी.

पेन ड्राइव वर्जन (Different version of pen drive)
पेन ड्राइव खरीदते वक़्त उसके वर्जन के बारे में भी जरूर जाने. मार्केट में आपको कई वर्जन की पेन ड्राइव मिलती है, जिनके अपने-अपने फाड़े होते हैं. फिलहाल मार्केट में 2.0 और 3.0 वर्जन की पेन ड्राइव उपलब्ध है. दोनों मे स्पीड का काफी अंतर होता है. अगर आप 3.0 Version pen drive खरीदते हैं तो आपको 100 से 110 एमबीपीएस डाटा ट्रांसफर की स्पीड मिलती है. वहीं 2.0 Version pen drive में आपको डाटा स्पीड 10 से 15 एमबीपीएस तक मिलती है. ऐसे में आप यह तय कर सकते हैं कि आपके काम के हिसाब से आपके लिए कौन सी पेन ड्राइव सही रहेगी.
कीमत (Price of pen drive)
पेन ड्राइव खरीदते वक़्त अधिकतर लोगों के दिमाग में ये होता है कि उन्हें कम बजट में ज्यादा स्टोरेज वाली पेन ड्राइव खरीदनी है. पेन ड्राइव खरीदते वक़्त सस्ती पेन ड्राइव लेने से बचे. ये कुछ समय बाद काम करना बंद कर सकती है. हमेशा एक भरोसेमंद ब्रांड की पेन ड्राइव का चुनाव करें जो लंबे समय तक आपके काम आ सके.
किस कम के लिए पेन ड्राइव ले रहे हैं? (which is best pen drive?)
पेन ड्राइव किस काम के लिए खरीद रहे हैं ये सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सवाल है एक पेन ड्राइव को खरीदने के लिए. यदि आप पेन ड्राइव को छोटी-छोटी फाइल जैसे फ़ोटोज़, डॉक्यूमेंट आदि रखने के लिए ले रहे हैं तो आप कम स्पीड वाली पेन ड्राइव खरीद सकते हैं. लेकिन यदि आप बड़े साइज की फाइल जैसे वीडियो, ग्राफिक फाइल, सॉफ्टवेयर आदि रखने के लिए ले रहे हैं तो आपको अच्छी स्पीड वाली पेन ड्राइव खरीदनी चाहिए.
किसी भी पेन ड्राइव को खरीदने से पहले उसे अच्छी तरह चेक करें, उसकी स्पीड चेक करें, कीमत पर भी ध्यान दें और डाटा ट्रांसफर स्पीड भी देखें. इसके बाद ही उस पेन ड्राइव को खरीदने का मन बनाएँ.
यह भी पढ़ें :
Bit locker drive encryption: पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाएँ?
SSD क्या होती है, HDD औ र SSD में क्या अंतर होता है?
RAM और ROM क्या होते हैं, इनमें क्या अंतर है?