Fri. Oct 4th, 2024
Image source: pixabay.com

गूगल ने अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट गूगल प्लस को बंद करने का फैसला कर लिया है. गूगल ने यह फैसला यूजर डेटा खतरे में होने की खबर आने के बाद लिया है. हाल ही में आई एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने यूजर्स के लिए गूगल प्लस बंद करने की तैयारी करने की बात का खुलासा किया.

कंपनी ने बताया कि एक बग की वजह से करीब पांच लाख अकाउंट खतरे में थे. किसी को इस बग की जानकारी लगती इसके पहले ही कंपनी ने इसे ठीक कर लिया. हालांकि गूगल ने न तो बग में आई प्रॉब्लम और न ही यह जानकारी दी है कि कैसे यूजर्स डेटा खतरे में था. कंपनी के बंद करने से पहले आप खुद अपने गूगल प्लस अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.

गूगल प्लस अकाउंट ऐसे करें डिलीट 

यदि आप कंपनी से पहले अपना गूगल प्लस अकाउंट डिलीट  चाहते हैं तो अपनी गूगल आईडी से जीमेल लॉग इन करें. यहां सबसे ऊपर दाईं तरफ कॉर्नर में अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें. इसके बाद सीधे गूगल प्लस पेज पर पहुंचें. यहां बाई ओर आपको सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा.

अकाउंट सेक्शन के नीचे Delete your google+ का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपना पासवर्ड डालकर वेरिफिकेशन करने के बाद कुछ शर्तों पर टिक करना होगा. इसके बाद आपको आखिर में डिलीट बटन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपके पास एक सर्वे स्क्रीन खुल जाएगी. जिसे आप चाहें तो क्लिक करें या फिर इग्नोर कर दें.

यूजर्स डेटा को था खतरा

गूगल का कहना है कि प्रभावित डेटा में ऑप्शन गूगल प्लस प्रोफाइल में दिए गए नाम, ई-मेल, व्यवसाय, जेंडर और ऐज जैसे पर्सनल डेटा शामिल हैं. गूगल ने कहा है, ‘हमें ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला है कि डेवेलपर इस बग यानी खामी की जानकारी रखता है या फिर उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया है. हमें इस बात का भी कोई प्रमाण नहीं मिला है कि किसी प्रोफाइल डेटा का गलत इस्तेमाल हुआ है.

गूगल के मुताबिक करीब पांच लाख यूजर्स की यह निजी जानकारी संभावित रूप से खतरे में थी. गौरतलब है कि गूगल ने गूगल प्लस को सिर्फ यूजर्स के लिए बंद किया है, लेकिन एंटरप्राइज यूजर्स के लिए यह चालू रहेगा. क्योंकि कंपनियों के लिए इसे ज्यादा यूज किया जाता है.

By दीपेन्द्र तिवारी

युवा पत्रकार. लोकमत समाचार, Network18 सहित विभिन्न अखबारोंं में काम. Indiareviews.com में Chief Sub Editor.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *