Sat. Apr 27th, 2024

India Corona Variant Case: देश में लगातार कोरोना केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 774 नए कोरोना केस सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के चलते स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की नई लहर की चिंता सताने लगी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 774 मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 4,187 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के 4,50,17,431 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, भारत में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,33,387 हो गई है. 

राज्यों में कोरोना का हाल

इसके साथ देश में भारत में अब तक कोरोना से 4,44,79,804 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं, पिछले दिन से 919 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं. देश के राज्यों की बात करें, जिनमें कर्नाटक में 1169 मामले, केरल में 1160, तमिलनाडु में 188 और महाराष्ट्र में 931 कोविड संक्रमण दर्ज किए गए.

220 करोड़ से अधिक लोगों को लगी कोरोना डोज

देश में कोरोना टीकाकरण लगातार जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 220,67,81,345 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है.

भारत में बढ़ा JN.1 सबवेरिएंट का कहर

देश में कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 के केस लगातार बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 4 जनवरी तक 12 राज्यों से कोविड-19 सब-वेरिएंट जेएन.1 के कुल 619 मामले सामने आए. वहीं, 4 जनवरी तक कर्नाटक में 199 केस, केरल में 148 केस, महाराष्ट्र में 110 केस, गोवा में 47 केस, गुजरात में 36 केस, आंध्र प्रदेश में 30 केस, तमिलनाडु में 26 केस, दिल्ली में 15 केस, राजस्थान में 4 केस, तेलंगाना में 2 केस, हरियाणा और ओडिशा से एक-एक मामले सामने आए हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *