Goa Tour Package: अगर आप में अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को आप पढ़ लें. ये खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है. दरअसल IRCTC आपको बजट में गोवा घूमने का मौका दे रहा है. आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम Goa vacation रखा है. अगर आप गोवा घूमने के शौकिन हो तो इस टूर पैकेज को ले सकते हैं, जोकि आपके बजट के हिसाब से हैं. तो आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की डीटेल….
इतने दिनों का है पैकेज
IRCTC ने इस पैकेज का नाम ‘Goa vacation’ रखा है. इस पैकेज में आपको उत्तर और दक्षिण गोवा घूमने का मौका मिलेगा. IRCTC के इस पैकेज में आपको गोवा में 3 रात और 4 दिन बिताने का मौका मिलेगा.
Prepare for the best of Goa Vacations Ex Bhopal (WBA059) with IRCTC Tourism starting on 02.03.2024.
Book now on https://t.co/g1nLf17Kyh#DekhoApnaDesh #Travel #Goa #tourism #Booking pic.twitter.com/DOosIEIhJm
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 28, 2024
कब से होगी पैकेज की शुरुआत
IRCTC ने इस टूर पैकेज की शुरुआत 2 मार्च को भोपाल से होगी, जहां से आपको फ्लाइट से गोवा ले जाया जाएगा. इसके अलावा IRCTC के एक ओर पैकेज 9 मार्च के लिए भी है. अगर आपको IRCTC के इस पैकेज से जुड़ी कोई भी डीटेल चाहिए तो आप IRCTC के आधिकारिक नंबर 8287931726, 9321901862 और www.irctctourism.com ई-मेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं.
यहां जानें पैकेज किराया
IRCTC ने इस पैकेज में आपको सिंगल शेयरिंग में 35,700 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा में एक यात्री का डबल शेयरिंग किराया 27,950 लगेगा. वहीं, ट्रिपल शेयरिंग में यात्री को 27,250 रुपये देने होंगे. वहीं, अगर इस पैकेज में आपके साथ कोई बच्चा जाता है या फिर उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो आपको 23,050 रुपये अदा करने होंगे. अगर आप बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको आपको 16550 रुपये लगेंगे. IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WBA059 पर पैकेज की डीटेल ले सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट की होगी जरुरत
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
पैकेज में ये मिलेगी सुविधा
- भोपाल-गोवा-भोपाल सेक्टर के लिए इकोनॉमी श्रेणी की फ्लाइट की टिकट मिलेगी.
- शेयरिंग आधार पर एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.
- 3 स्टार होटल/रिजॉर्ट में एसी कमरों में 3 रात ठहरने की सुविधा होगी.
- टूर पैकेज में आपको भोजन में 3 दिन का नाश्ता और 3 रात का खाना मिलेगा.
- एसआईसी आधार पर एसी वाहन द्वारा सभी दर्शनीय स्थलों में घूमने का मौका मिलेगा.
- सामान्य यात्रा बीमा मिलेगा.