Thu. Dec 5th, 2024

Google Maps Features: अज्ञात सड़कों का मतलब है फोन पर गूगल मैप की मदद से आगे बढ़ना. Google Maps किसी भी रास्ते को खोजने के लिए एक नेविगेशन ऐप है. यह गूगल का ऐप है. यह ऐप फोन में पहले से इंस्टॉल है. अब गूगल मैप्स में एक नया फीचर आया है, जिसके जरिए आप बिना फोन खोले ही रास्ता देख सकते हैं. यानी आप फोन लॉक होने पर ही रूट देख सकते हैं और गाड़ी चला सकते हैं या उस सड़क पर जा सकते हैं.

फीचर का नाम

इस फीचर को नाम दिया गया है, ‘ग्लांसएबल डायरेक्शन्स’ (Glanceable directions). इस फीचर की मदद से यूजर्स रूट को फोन की लॉक स्क्रीन पर ही देख सकते हैं. बता दें कि नए नेविगेटिंग फीचर को पिछले साल जून में लॉन्च किया था. तब इसे चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया. हालांकि अब इसे दुनियाभर के यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है.

Glanceable directions क्या है

इस नए लॉन्च किए गए फीचर से आप फोन को अनलॉक किए बिना लॉक स्क्रीन पर सड़क देख सकते हैं. यह आपको रियल टाइम अपडेट देगा. सड़क की जानकारी जैसे आगमन का अनुमानित समय (ईटीए) और डायवर्जन सीधे स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर देखें. इससे आप बिना किसी परेशानी के आसानी से नेविगेट कर सकते हैं. और फोन का चार्ज खत्म होने की समस्या भी नहीं होगी.

यह सुविधा कब और कहां होगी उपलब्ध 

यह सुविधा धीरे-धीरे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हो रही है. यह फीचर एंड्रॉइड वर्जन 11.116 और iOS वर्जन 6.104.2 यूजर्स को मिल रहा है.

लाभ

  • वास्तविक समय अपडेट
  • यात्रा के दौरान रूट बदलने पर भी यह फीचर यूजर को अपडेट करेगा, ताकि वह हमेशा सही रास्ते पर रहे.
  • लॉक स्क्रीन स्वयं मार्गदर्शन करेगी
  • इस फीचर में यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर खुद ही पाथ दिखेगा.
  • इससे यूजर को बार-बार फोन अनलॉक नहीं करना पड़ेगा.
  • साथ ही चार्ज खत्म होने की भी कोई संभावना नहीं है.

इस सुविधा को कैसे करें उपयोग

  • गूगल मैप्स ऐप खोलें.
  • ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  • इसके बाद “Settings” पर जाएं.
  • यहां “नेविगेशन सेटिंग्स” पर जाएं.
  • उसके बाद आपको “नेविगेटिंग के दौरान देखने योग्य दिशा-निर्देश” विकल्प मिलेगा. बस इसे चालू करें और यह हो गया.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *