IRCTC Kerala Tour Package: अगर आप भी केरल घूमने का प्लान बना रहे हो, तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल IRCTC आपके लिए केरल घूमने के लिए एक पैकेज लॉन्च किया है. केरल एक बेहद खूबसूरत राज्य है. यहां पर कई कपल घूमने जाते हैं. यहां घूमने के लिए नवंबर से मार्च तक का महीना बेस्ट होता है. इस राज्य में घूमने के लिए कई जगहें हैं, जहां आप नए साल को एन्जॉय कर सकते हैं. इसके लिए हाल ही आईआरसीटीसी ने एक टूप पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज में आप एक साथ केरल और उसके आसपास की कई शानदार जगहों पर घूम सकते हैं. अगर आप IRCTC के इस टूर पैकेज में केरल घूमना चाहते हो, तो आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में….
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें IRCTC ने केरल के इस पैकेज के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. इस पोस्ट में IRCTC ने बताया कि अगर आप केरल की सुंदरता देखना चाहते हो, तो आप आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. IRCTC के इस पैकेज का नाम Kerala with Rameshwaram & Kanyakumari है.
Enter the realm of natural beauty and divinity on the Kerala With Rameswaram & Kanniyakumari (WBA060) tour starting on 06.02.2024 from Bhopal.
Book now on https://t.co/ArppIJMqi3#DekhoApnaDesh #Travel #BOOKINGS #Kerala pic.twitter.com/0nklx3qdBv
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 27, 2023
इस पैकेज की अवधि
IRCTC का यह पैकेज में 7 रात और 8 दिन का होगा.
कहां घूमने का मिलेगा मौका
IRCTC के इस पैकेज के जरिए आपको कन्याकुमारी, कोच्ची, कुमारकोम, मदुरै, मुन्नार, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए जाना होगा. आपकी यह यात्रा 6 फरवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक होगी.
यह सुविधा मिलेंगी
इस पैकेज में आपको आने-जाने के लिए फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास की टिकट मिलेगी. इसके साथ रुकने के लिए अच्छे होटल की सुविधा मिलेगी, जहां आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. साथ में इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.
यात्रा में लगेगा इतना शुल्क
- अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 73,150 रुपये देने होंगे.
- 2 लोगों या कपल को 55,500 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क का भुगतान करना होगा.
- 3 लोगों को प्रति व्यक्ति 53,850 रुपये देने होंगे.
- इसके साथ अगर आपके साथ इस यात्रा पर बच्चे साथ में जा रहे हैं, तो इसके अलग से रुपये देने होंगे. इसमें 5-11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 49,350 और बिना बेड के 43,500 रुपए देने होंगे।
ऐसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप IRCTC के पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं. वहीं, IRCTC के इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.