Sat. May 4th, 2024

Kisan Credit Card: कई बार किसान को खेती के लिए लोन की जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई किसान ऊंची ब्याज दरों पर कर्ज लेते हैं जिससे उन पर कर्ज का बोझ रहता है. किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाएं मौजूद हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड योजना. इस योजना का लाभ उठाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?

केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी किसानों के लिए कई योजनाएं बना रही है. एक तरफ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री किसान हरम निधि योजना चलाई जा रही है तो दूसरी तरफ किसान क्रेडिट कार्ड योजना भी शुरू की गई है. किसान क्रेडिट योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है.

दरअसल, किसानों को खेती के लिए कर्ज लेना पड़ता है. वे ऊंची ब्याज दरों पर उधार लेते हैं और बाद में ऋण चुकाते हैं. ऐसे में किसानों को राहत देने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई. किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है. इस योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड दिए जाते हैं. सरकार ने इस योजना की पंजीकरण प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है. आवेदन करने के 15 दिन के अंदर किसान किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. आइए जानते हैं इस योजना के लिए कैसे करें आवेदन?…

आवेदन कैसे करें

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है.
  • अब आपको बैंक की वेबसाइट पर किसान क्रेडिट कार्ड विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको नाम, मोबाइल नंबर आदि सारी जानकारी देनी होगी.
  • अब अपना दस्तावेज़ अपलोड करें.
  • इसके बाद आपको सबमिट करना होगा और आपका आवेदन प्रोसेस हो जाएगा.

ये दस्तावेज हैं जरूरी

  • आपके खेत के दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पता प्रमाणपत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *