Sat. Apr 20th, 2024
Image Source : pixabay.com

कम RAM वाले फोन मे हमेशा App को लेकर परेशानी रहती है. इन फोन मे ज्यादा बड़े app अच्छे से नहीं चलते ऐसे मे हमे बार-बार अपने apps इन uninstall करना पड़ता है. जिससे हमारे internet data का भी नुकसान होता है. कम रैम वाले फोन मे आपको apps बार-बार uninstall न करना पड़े इसके लिए आप ऐसे app download कर सकते हैं जो काम तो वही करेंगे लेकिन आपका Data और space कम लेंगे. जिसके कारण आपका मोबाइल अच्छा चलेगा.

1. Facebook lite

Facebook आज हमारे लिए खाना खाने जितना जरूरी हो गया है. सुबह उठकर हम पानी पिये न पिये लेकिन facebook पर सभी की पोस्ट जरूर देखते है. facebook सभी के मोबाइल मे होता है. आपके मोबाइल मे भी होगा लेकिन अगर आप कम रैम वाला मोबाइल use कर रहे है तो आप आज ही facebook lite app download कर ले क्योंकि facebook का basic वर्शन कम से कम 100 MB कवर करता है और उस से ज्यादा भी जा सकता है लेकिन facebook lite बहुत ही कम डाटा मे बहुत सारे feature देता है.

2. Youtube go

दूसरे नंबर पर जो सबसे जरूरी app है वो है youtube. अगर गौर से देखा जाए तो हमारे मोबाइल का जो सबसे ज्यादा डाटा है वो यूट्यूब पर जाता है. यूट्यूब पर विडियो देखते समय हमारा 1GB डाटा कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता. यहा डाटा और मोबाइल की रैम को बचाने का आसान तरीका है ‘Youtube Go’ ये youtube का lite version है जो 7.5 MB का है वही Youtube 27MB का है. इसके साथ ही ये विडियो देखने पर कम डाटा खर्च करता है.

3. Google Go

Google हमारे मोबाइल का तीसरा सबसे जरूरी app जिसके बिना ऐसा लगता है मानो दुनिया अधूरी हो. हमे आज कुछ भी जानना हो तो गूगल से बेस्ट जवाब कोई नहीं दे सकता. वैसे google की जो app है वो 44 MB की है और इस पर आप कितना डाटा खर्च करते होंगे ये तो आप ही जाने लेकिन google app का भी lite version play store पर मौजूद है. जिसे google go नाम से पहचाना जाता है. ये app सिर्फ 4.4 MB की है. ये आपकी searching को और भी स्पीड मे करती है.

4. Google Pay (Tej)

आपके मोबाइल मे पेमेंट और बैंकिंग करने के लिए कई सारी Apps होंगी लेकिन क्या आपने नजर डाली की वो आपका कितना डाटा और स्पेस खर्च कर रही है. अगर आप देखेंगे तो पाएंगे की इनमे से हर app कम से कम 10 MB से ज्यादा स्पेस कवर करती है. इन सभी app की जगह पर आप google pay app का भी use कर सकते हैं जो सिर्फ 8 MB की है. ये app lightweight होने के साथ साथ काफी फास्ट भी है।

5. files go

अगर आप फ़ाइल manage करने के लिए किसी third party app की मदद लेते है तो आप file go install कर सकते हैं. ये app 5 MB की है और कई सारे काम करती है. इस app की मदद से आप file transfer कर सकते हैं, file manage कर सकते हैं. इसके अलावा ये आपको suggest करता है की आपको किन Apps और file को delete कर देना चाहिए.

वैसे तो प्ले स्टोर पर और भी कई सारी lite app है लेकिन ये कुछ जरूरी app थी जिन्हे सभी रोज इस्तेमाल करते है. आप भी अपने फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए इन apps को use कर सकते हैं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *