Tue. Sep 17th, 2024

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति हर साल जनवरी के 14वें दिन मनाई जाती है. पणजी में इस दिन मकर संक्रांति पड़ती है. लेकिन इस बार लीप ईयर के कारण मकर संक्रांति 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति मनाने को लेकर अब कई लोग असमंजस में हैं. आइए जानें सही दिन…

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन के कारण मकर संक्रांति हमेशा 15 जनवरी को ही पड़ेगी. इस साल मकर संक्रांति घोड़े पर आएगी. इसका मतलब यह है कि मकर संक्रांति का वाहन घोड़ा होगा जबकि वाहन सिंह होगा.

14 जनवरी को दोपहर 2.45 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. अत: सूर्योदय होते ही मकर संक्रांति प्रारम्भ हो जायेगी. पूष मास शुक्लपक्ष इवति तिथि, शतभिषा नक्षत्र के कारण मकर संक्रांति में पूर्णाहुति प्रारंभ होगी. मकर संक्रांति 15 जनवरी, पूष मास शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि, रवि योग, शेतभिषा नक्षत्र में मनाई जाएगी. सेल 7.15 बजे से शुरू होकर 8.07 बजे तक जारी रहेगी.

मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त

  • मकर संक्रांति का पुण्यकाल – 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 06 बजकर 21 मिनट
  • मकर संक्रांति महा पुण्यकाल – 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 09 बजकर 06 मिनट

मकर संक्रांति का महत्व

हिंदू मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति के दिन लोग पवित्र नदी गंगा में स्नान करते हैं. ऐसे करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं. मान्यता है कि इस विशेष दिन पर ही गंगा मैया का धरती पर आगमन हुआ था और इसी दिन से सूर्य देव उत्तरायण हो जाते हैं.

मकर संक्रांति के दिन करें ये काम

  • सुबह स्नान के बाद सूर्यदेव को ‘‘ऊँ घृणी सूर्याय नमः‘‘ मंत्र का उच्चारण करते हुए अर्घ्य दें.
  • इस दिन तर्पण करने से घर में पितृदोष दूर होता है.
  • इस दिन घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें और घर में भी छिड़काव करें.
  • इस दिन काले तिल, गुड़ की चीजों का दान करें. इससे शनिदेव और सूर्यदेव का आशीर्वाद दिलाता है.
  • काली उड़द की खिचड़ी का सेवन और दान करें. इससे शनि दोष दूर होता है.
  • घी का दान भाग्य में वृद्धि सफलता मिलती हैय
  • मकर संक्रांति के दिन पक्षियों को दाना डालें और गाय को हरी घास खिलाएं.

By रवि नामदेव

युवा पत्रकार और लेखक

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *