घूमने-फिरने के शौकीन लोग समय नहीं देखते. वे हर मौसम के हिसाब से अपनी टूरिस्ट प्लेस तय करते हैं और निकल पड़ते हैं घूमने के लिए. गर्मियां बीत रही हैं और बारिश के बादल आसमान में दस्तक दे रहे हैं. ऐसे में आपके लिए नॉर्थ ईस्ट में मेघालय की राजधानी शिलांग एक बेस्ट प्लेस बन सकती है. (फोटो साभार :megtourism.gov.in और Pixabay)
