वैसे तो मेघालय घूमने का सही समय अक्टूबर से अप्रैल तक होता है. लेकिन बारिश में यहां आना एक अलग अहसास देगा. यदि आप यहां आ रहे हैं तो अपनी तबीयत के हिसाब से ट्रिप प्लान करें. बारिश यहां लगातार होती है और पहाड़ों के बीच मौसम भी बदलता रहता है लिहाजा यहां बारिश में आने के लिए थोड़ी सी प्रिपरेशन की जरूरत होती है.
